न्यूयॉर्क टाइम्स ने पुलवामा हमले को बताया 'धमाका', भारतीय यूजर्स ने लगाई क्लास
Advertisement
trendingNow1505973

न्यूयॉर्क टाइम्स ने पुलवामा हमले को बताया 'धमाका', भारतीय यूजर्स ने लगाई क्लास

कुछ यूजर्स ने करारा जवाब देते हुए अगर पुलवामा हमला 'धमाका' था तो 9/11 का आतंकी हमला प्लेन क्रैश था. 

अखबार ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम की स्पेलिंग गलत लिखी...

नई दिल्ली: अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार द न्यूयॉर्क टाइम ने सोमवार को अपने एक लेख में पुलवामा हमले को 'धमाका' बताया. जैसे ही यह खबर सामने आई, ट्विटर पर भारतीय यूजर ने अखबार को आड़े हाथों लिया. कुछ यूजर्स ने करारा जवाब देते हुए अगर पुलवामा हमला 'धमाका' था तो 9/11 का आतंकी हमला प्लेन क्रैश था. इतना ही नहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक स्टोरी प्रकाशित की जिसका लिंक अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया. अखबार ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम की स्पेलिंग गलत लिख दी.  
 
न्यूयॉर्क टाइम्स का यह ट्वीट भारतीय यूजर्स को बिल्कुल रास नहीं आया और उन्होंने एनवायटी को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

fallback

विवेक सिंह नाम के यूजर ने लिखा, "अगर पुलवामा हमला धमाका था, तो  9/11 प्लेन क्रैश था? यह न्यूयॉर्क टाइम्स की बहुत बड़ी असंवेदनशीलता है कि जो उस इस्लामिक आतंकवाद को हल्का कर कर रहा है जिससे हम पीड़ित हैं."

एक अन्य यूजर राज मोटवानी ने कहा, "एनवायटी आप पर लानत है कि आपने पुलवामा आतंकी हमले को सिर्फ 'धमाका' बताया."

 

एक यूजर जीतेश ने लिखा, "एनवायटी...कृपया अपनी पत्रकारिता और वर्तनी संबंधी त्रुटियां सुधार लीजिए. आपसे यह अपेक्षा नहीं थी कि आप पुलवामा हमले को 'धमाका' बताएं. आतंकी हमला, आतंकवाद है. और हमारे प्रधानमंत्री मोदी का नाम Narendra Modi...Not Narandra नहीं." 

 

बाद में अखबार एक और ट्वीट किया जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के नाम की स्पेलिंग ठीक कर दी गई. 

 

fallback

 

 

हालांकि, अखबार में विरोध बढ़ता देख अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. इतना ही नहीं, वेबसाइट पर खबर की हेडिंग भी बदल दी.

fallback

पहले इस समाचार को 'In India’s Election Season, a explosion Interrupts Modi’s Slump' से प्रकाशित किया गया था जिसे बदलकर 'In India’s Election Season, a Bombing Interrupts Modi’s Slump' कर दिया गया. अखबार ने हेडिंग बदलने को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया.

Trending news