पगड़ी दिवस के मौके पर सिख संस्कृति से सराबोर हुआ टाइम्स स्कॉयर, हजारों ने पहनी पगड़ी
Advertisement
trendingNow1516307

पगड़ी दिवस के मौके पर सिख संस्कृति से सराबोर हुआ टाइम्स स्कॉयर, हजारों ने पहनी पगड़ी

न्यूयॉर्क में भारत के उप महावाणिज्य दूत शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि दूतावास गुरुबानी गायन कार्यक्रमों के साथ गुरु नानक की 550वीं जयंती मना रहा है. 

.(फोटो- Reuters)

न्यूयॉर्क: सिख संस्कृति के रंगों एवं परंपरा से टाइम्स स्कॉयर शनिवार को उस वक्त सराबोर हो गया जब समुदाय के सदस्यों ने पगड़ी दिवस के मौके पर न्यूयॉर्क वासियों एवं पर्यटकों को पगड़ी बांधी. इसका मकसद सिखों की पहचान के बारे में जागरुकता फैलाना है. सिख संगठन, ‘द सिख्स ऑफ न्यूयॉर्क’ ने न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास के साथ मिलकर शनिवार को वार्षिक पगड़ी दिवस का आयोजन किया. इस साल पगड़ी दिवस को बैसाखी और गुरु नानक देव की 550वीं जयंती वर्ष के साथ मनाया गया. न्यूयॉर्क में भारत के उप महावाणिज्य दूत शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि दूतावास गुरुबानी गायन कार्यक्रमों के साथ गुरु नानक की 550वीं जयंती मना रहा है.

fallback

उन्होंने कहा कि गुरु नानक की 550वीं जयंती के साथ-साथ बैसाखी मनाने के लिए दूतावास ने पगड़ी दिवस पर ‘द सिख्स ऑफ न्यूयॉर्क’ के साथ काम किया.

Trending news