ट्रंप ने तुर्की से कहा, लड़ाई जारी रखी तो 'तबाह' कर देंगे, फिर जो जवाब मिला, पढ़कर कहेंगे- वाह
topStories1hindi488771

ट्रंप ने तुर्की से कहा, लड़ाई जारी रखी तो 'तबाह' कर देंगे, फिर जो जवाब मिला, पढ़कर कहेंगे- वाह

ट्रंप ने लिखा, ‘‘कुर्द बलों पर हमला करने पर तुर्की को आर्थिक रूप से तबाह कर देंगे. 

ट्रंप ने तुर्की से कहा, लड़ाई जारी रखी तो 'तबाह' कर देंगे, फिर जो जवाब मिला, पढ़कर कहेंगे- वाह

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की को चेतावनी दी है कि अगर नाटो के सहयोगी देशों ने सीरिया से अमेरिकी बलों की वापसी के बाद कुर्द लड़ाकों पर हमला किया तो उसे आर्थिक तबाही का सामना करना पड़ेगा. इस चेतावनी का मुंह तोड़ जवाब देते हुए तुर्की ने कहा कि वह ‘‘आतंकवादियों’’ से लड़ाई जारी रखेगा. ट्रंप ने पिछले महीने सीरिया से 2000 अमेरिकी सैनिक वापस बुलाने की घोषणा कर सबको चौंका दिया था. वापसी की यह प्रक्रिया पिछले सप्ताह शुरू भी कर दी गई. अमेरिकी सैनिकों की वापसी से अमेरिका के कुर्द सहयोगियों पर तुर्की के हमले का खतरा बढ़ गया है.


लाइव टीवी

Trending news