अमेरिका की पहली हिंदू सांसद ने पीएम मोदी को दी बधाई, कहा- 'मैं भारत को बदलते देख रही हूं'
Advertisement
trendingNow1534031

अमेरिका की पहली हिंदू सांसद ने पीएम मोदी को दी बधाई, कहा- 'मैं भारत को बदलते देख रही हूं'

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की संभावित उम्मीदवार ने कहा, 'भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ लेने पर मैं नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं देती हूं'.

.(फाइल फोटो)

वॉशिंगटन: डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की संभावित उम्मीदवार एवं कांग्रेस सांसद तुलसी गबार्ड ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी को दूसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, ‘‘ भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ लेने पर मैं नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं देती हूं.’’ उन्होंने कहा कि भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है जहां हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव में 50 करोड़ से अधिक लोगों ने मतदान किया. उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले कई वर्षों में हमने देखा है कि क्षेत्रीय सुरक्षा और व्यापार जैसे क्षेत्रों में अमेरिका-भारत की साझेदारी लगातार बढ़ी है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह बेहद जरूरी है कि अमेरिका और भारत दोनों मिलकर विश्व के समक्ष पेश महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान खोजें. इन मुद्दों में जलवायु परिवर्तन से जंग, परमाणु युद्ध एवं परमाणु प्रसार को रोकना, हमारे महासागरों और नदियों की रक्षा करना, आर्थिक कल्याण में सुधार करना और व्यक्तिगत स्वतंत्रता एवं अधिकारों की रक्षा शामिल है .’’

तुलसी गबार्ड अमेरिकी संसद में जगह बनाने वाली पहली हिंदू सांसद हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल होने वाली भी वह पहली हिंदू हैं. 2020 राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट के करीब 20 संभावित उम्मीदवार अभी दौड़ में हैं.

Trending news