Ukraine Drone Attack: यूक्रेन ने रूस की राजधानी मॉस्को पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन अटैक किया है. यूक्रेन के इस हमले के बाद मॉस्को के तीन बड़े एयरपोर्ट्स की उड़ानों को रुख बदलना पड़ा. इसके अलावा इस हमले में एक महिला भी बुरी तरह जख्मी हो गई है.
Trending Photos
Ukraine Attack on Russia: यूक्रेन ने रूस पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है. हालांकि रूस का कहना है कि उसने ज्यादातर ड्रोन को नाकारा बना दिया है. रूस की राजधानी मॉस्को पर किए गए इस हमले में एक महिला के बुरी तरह जख्मी होने की खबर है. दोनों देशों के बीच जंग शुरू होने के बाद यूक्रेन की तरफ से यह सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है. इस हमले की वजह से रूस को तीन प्रमुख हवाई अड्डों को उड़ानों का रुख बदलने पर मजबूर होना पड़ा. बताया जा रहा है कि हमले की वजह से 36 उड़ानों को रद्द करना पड़ा. हालांकि दूसरी तरफ रूस ने भी यूक्रेन पर पर रातभर हमले किए थे.
मॉस्को के क्षेत्रीय गवर्नर आंद्रेई वोरब्योव ने इसे 'बड़ा हमला' करार देते हुआ बताया कि मॉस्को से 15 मील दक्षिण-पूर्व स्थित स्टानोवोय गांव में दो मकानों में ड्रोन गिरने के बाद आग लग गई. उन्होंने कहा कि एक 52 वर्षीय महिला इस हमले में बुरी तरह जख्मी हुई है. उन्होंने बताया कि महिला के चेहरा छर्रों से घायल हो गया. इसके अलावा गर्दन व हाथ भी जल गए. महिला को आईसीयू में दाखिल कराया गया है. इसी कड़ी में कुछ समय बाद मॉस्को के शेरमेतयेवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे समेत सभी तीन हवाई अड्डों ने बाद में अपने संचालन को फिर से शुरू कर दिया.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रविवार को कहा कि रूस ने शनिवार रात यूक्रेन के खिलाफ '145 शाहेद और अन्य स्ट्राइक ड्रोन का रिकॉर्ड हमला' किया. ईरानी निर्मित शाहेद ड्रोन सस्ते लेकिन प्रभावी हथियार हैं जिनका रूस बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहा है. इस हमले को लेकर यूक्रेन ने कहा कि रूस ने रात भर में रिकॉर्ड 145 ड्रोन लॉन्च किए. कीव ने कहा कि उसके हवाई सुरक्षा बलों ने उनमें से 62 को मार गिराया.
This week, our air defense forces have been working day and night to protect Ukraine’s skies from Russian terror. Last night, Russia launched a record 145 Shaheds and other strike drones against Ukraine. Throughout the week, Russia has used more than 800 guided aerial bombs,… pic.twitter.com/ENhfkUZISX
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) November 10, 2024
यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि रूस ने दक्षिणी ओडेसा क्षेत्र पर रात भर हमला किया, जिसमें कम से कम दो लोग घायल हुए और इमारतों को नुकसान पहुंचा. ओडेसा क्षेत्र में यूक्रेन की राज्य इमरजेंसी सर्विसेज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा,'दुश्मन ने एक बार फिर हमारे क्षेत्र पर बड़ा हमला किया है.' उन्होंने कहा, 'कारों और संपत्तियों के साथ गेराज में आग लग गई, आवासीय इमारतें और दुकानें भी जलकर राख हो गईं हैं.' ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने इस हफ्ते '800 से अधिक गाइडेड एरियल बम, लगभग 600 स्ट्राइक ड्रोन और लगभग 20 मिसाइलों' का इस्तेमाल किया है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.