कश्‍मीर मुद्दे पर UNSC की अनौपचारिक बैठक आज, बंद कमरे में होगी चर्चा, भारत के पक्ष हैं ज्‍यादातर देश
topStories1hindi563211

कश्‍मीर मुद्दे पर UNSC की अनौपचारिक बैठक आज, बंद कमरे में होगी चर्चा, भारत के पक्ष हैं ज्‍यादातर देश

चीन ने बुधवार को परिषद की अनौपचारिक परामर्श के दौरान इस संबंध में आग्रह किया था.

कश्‍मीर मुद्दे पर UNSC की अनौपचारिक बैठक आज, बंद कमरे में होगी चर्चा, भारत के पक्ष हैं ज्‍यादातर देश

संयुक्त राष्ट्र : कश्मीर के हालिया घटनाक्रम को लेकर चीन के आग्रह पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की आज (शुक्रवार को) एक अनौपचारिक बैठक होगी, जिसमें इस मसले पर परिषद के सदस्यों के बीच (क्लोज्ड डोर) में मंत्रणा होगी. यह जानकारी सुरक्षा परिषद के एक राजनयिक ने दी. राजनयिक ने कहा कि चीन ने एक पत्र में बैठक बुलाने का आग्रह किया. चीन ने बुधवार को परिषद की अनौपचारिक परामर्श के दौरान इस संबंध में आग्रह किया था.


लाइव टीवी

Trending news