संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ओसामा के बेटे हमजा का नाम प्रतिबंध सूची में डाला
Advertisement
trendingNow1503203

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने ओसामा के बेटे हमजा का नाम प्रतिबंध सूची में डाला

इस सूची में शामिल किए जाने के बाद अब हमजा पर यात्रा प्रतिबंध लग जाएगा, उसकी संपत्तियां जब्त हो जाएंगी और हथियारों की खरीद फरोख्त पर रोक लग जाएगी. 

हमजा को अलकायदा के मौजूदा सरगना ऐमन अल जवाहिरी के ‘सबसे संभावित उत्तराधिकारी’ के रूप में देखा जा रहा है.

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अमेरिकी हमले में मारे गए अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन का नाम अपनी प्रतिबंध सूची में डाल दिया है. हमजा को अलकायदा के मौजूदा सरगना ऐमन अल जवाहिरी के ‘सबसे संभावित उत्तराधिकारी’ के रूप में देखा जा रहा है.

इस सूची में शामिल किए जाने के बाद अब हमजा पर यात्रा प्रतिबंध लग जाएगा, उसकी संपत्तियां जब्त हो जाएंगी और हथियारों की खरीद फरोख्त पर रोक लग जाएगी. 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 आईएसआईएस एवं अलकायदा प्रतिबंध समिति ने गुरुवार को 29 वर्षीय हमजा का नाम प्रतिबंध सूची में डाल दिया. इसी दिन, अमेरिका ने हमजा के संबंध में सूचना देने वाले को 10 लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की. सऊदी अरब ने भी शुक्रवार को घोषणा की कि उसने हमजा की नागरिकता रद्द कर दी है.

क्या कहना है सुरक्षा परिषद का?
पंद्रह सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अल जवाहिरी ने घोषणा की है कि सऊदी अरब में जन्मा हमजा अलकायदा का एक आधिकारिक सदस्य है. 

परिषद ने कहा कि हमजा ने ‘अलकायदा के सदस्यों का आतंकवादी हमले करने का आह्वान किया है. उसे अल जवाहिरी के सबसे संभावित उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है’.

प्रतिबंध समिति द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद सभी देशों को संबंधित व्यक्ति या संगठनों का कोष या अन्य वित्तीय संपत्तियां और आर्थिक संसाधन अविलम्ब जब्त करने होते हैं.

यात्रा प्रतिबंध के तहत सभी देशों को संबंधित व्यक्ति को अपने यहां आने से प्रतिबंधित करना होता है. हथियार प्रतिबंध के तहत सभी देशों को संबंधित व्यक्ति या संगठन को हथियारों की किसी भी तरह की आपूर्ति पर रोक लगानी होती है.

Trending news