राष्‍ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी युद्ध अपराध मामले में क्षमा पर विचार करने की पुष्टि की
Advertisement
trendingNow1530844

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी युद्ध अपराध मामले में क्षमा पर विचार करने की पुष्टि की

आलोचकों का कहना है कि यह संविधान प्रदत अधिकारों का दुरुपयोग होगा.

ट्रंप ने की पुष्टि. फाइल फोटो

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को पुष्टि की कि वह युद्ध अपराधों के आरोपी या दोषी कई सैन्य कर्मियों के लिए क्षमादान पर विचार कर रहे हैं. आलोचकों का कहना है कि यह संविधान प्रदत अधिकारों का दुरुपयोग होगा.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी खबर में प्रशासनिक अधिकारियों के हवाले से बताया है कि मेमोरियल डे सप्ताहांत पर ट्रम्प ने विवादित क्षमादान का उल्लेख किया था. इस दौरान अमेरिका ड्यूटी के वक्त जीवन का बलिदान करने वाले सैनिकों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देता है.

 

खबरों के अनुसार, निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाने और एक किशोर बंदी की चाकू से गोद-गोद कर हत्या करने के आरोपी नेवी सील एडवर्ड गैलाघेर के क्षमादान पर भी विचार किया जा रहा है. गैलाघेर पर अगले हफ्ते मुकदमा शुरू होने वाला है.

ट्रम्प ने यह भी कहा कि यूएस आर्मी ग्रीन बेरेट्स के पूर्व सदस्य मैट गॉल्स्टीन को भी क्षमा किये जाने पर विचार किया जा रहा है. व्हाइट हाउस के लॉन में शुक्रवार को ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि हम कई लोगों के क्षमादान पर विचार कर रहे हैं.

Trending news