इस देश में तख्तापलट करने की योजना बना रहा था अमेरिका, उपराष्ट्रपति ने शेयर किया था वीडियो
topStories1hindi491741

इस देश में तख्तापलट करने की योजना बना रहा था अमेरिका, उपराष्ट्रपति ने शेयर किया था वीडियो

वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति ने अमेरिका के अपने समकक्ष पर ‘‘खुले तौर पर तख्तापलटने का आह्वान’’ करने का आरोप लगाया है. डेल्सी रॉड्रिगेज ने टेलीविजन पर कहा, ‘‘अमेरिकी घर जाओ! हम उन्हें अपने देश के मामलों में दखल देने नहीं देंगे.’’ 

इस देश में तख्तापलट करने की योजना बना रहा था अमेरिका, उपराष्ट्रपति ने शेयर किया था वीडियो

काराकास: वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति ने अमेरिका के अपने समकक्ष पर ‘‘खुले तौर पर तख्तापलटने का आह्वान’’ करने का आरोप लगाया है. डेल्सी रॉड्रिगेज ने टेलीविजन पर कहा, ‘‘अमेरिकी घर जाओ! हम उन्हें अपने देश के मामलों में दखल देने नहीं देंगे.’’ 


लाइव टीवी

Trending news