Elon Musk buys Twitter: साल 2017 की वो बातचीत, जो ताउम्र याद रखेंगे अमेरिकी पत्रकार; मस्क को दी थी ट्विटर खरीदने की सलाह
Advertisement

Elon Musk buys Twitter: साल 2017 की वो बातचीत, जो ताउम्र याद रखेंगे अमेरिकी पत्रकार; मस्क को दी थी ट्विटर खरीदने की सलाह

Elon Musk old tweet going Viral: साल 2017 में एलन मस्क ने एक ट्वीट किया था. इतना पुराना यह ट्वीट अब फिर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'आई लव ट्विटर'. 

Elon Musk buys Twitter: साल 2017 की वो बातचीत, जो ताउम्र याद रखेंगे अमेरिकी पत्रकार; मस्क को दी थी ट्विटर खरीदने की सलाह

Elon Musk old tweet going Viral: एक मशहूर शेर है कि मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे. ऐसा ही कुछ किया है एलन मस्क ने. ट्विटर के खरीदे जाने के बाद एलन मस्क पर खूब चर्चा हो रही है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है, शायद ये तब भी किसी को यकीन नहीं हुआ होगा जब उन्होंने पहली बार ये बात कही थी.

वायरल हो रहा पुराना ट्वीट

साल 2017 में 21 दिसंबर को टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने एक ट्वीट किया था. इतना पुराना यह ट्वीट अब फिर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'आई लव ट्विटर'. मस्क के इस ट्वीट के जवाब में अमेरिकी पत्रकार डेव स्मिथ ने पूछा था कि आपको इसे खरीद लेना चाहिए. इस पर मस्क ने भी तब जवाब दिया था, 'इसकी कीमत कितनी है?.'

ये भी पढ़ें- Twitter Deal: ट्विटर की डील में China का हाथ? Amazon के मालिक Jeff Bezos ने ताबड़तोड़ ठोके सवाल

वहीं नहीं थमी बातचीत

2017 की यह बातचीत दुनिया की नजर में तब वहीं दफ्न हो गई लेकिन अब जब मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है तो लोग इनकी इस बात को याद कर तारीफ कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में गर्मी को लेकर येलो अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी; जानें अन्य राज्यों का हाल

पूरा किया पुराना ख्वाब

इस ट्वीट के 52 महीने बाद, यानी 25 अप्रैल 2022 को एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर, यानी 3,368 अरब रुपए में खरीद लिया. मस्क ने ट्विटर के हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर, यानी 4,148 रुपये दिए हैं. 

'यह बातचीत जिंदगी भर याद रहेगी'

ये भी पढ़ें-  एक कीड़ा जो आदमी को रातों रात करोड़पति बना सकता है, आप भी जानिए कैसे

ट्विटर के बिक जाने के बाद डेव स्मिथ ने फिर एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि यह बातचीत जिंदगी भर याद रहेगी. उन्होंने ट्विटर पर हुई इस बातचीत का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है.

LIVE TV

Trending news