पापुआ न्यू गिनी में ज्वालामुखी से राख निकलनी शुरू, विस्फोट की चेतावनी जारी
पश्चिमी न्यू ब्रिटेन आपदा कार्यालय के एक अधिकारी लिओ पोरीकुरा ने एएफपी को बताया कि माउंट उलावुन ज्वालामुखी में आज सुबह सात बजे राख निकलनी शुरू हुई.
Trending Photos

कोकोपो: पापुआ न्यूगिनी के उलावुन ज्वालामुखी से बुधवार को राख निकलनी शुरू हुई जिससे आसमान में अंधेरा छा गया और निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया.
उलावुन दुनिया की सबसे खतरनाक ज्वालामुखियों में से एक है.
पश्चिमी न्यू ब्रिटेन आपदा कार्यालय के एक अधिकारी लिओ पोरीकुरा ने एएफपी को बताया कि माउंट उलावुन ज्वालामुखी में आज सुबह सात बजे राख निकलनी शुरू हुई. रबौल ज्वालामुखी वेधशाला ने संभावित विस्फोट की पहले चरण की चेतावनी जारी की है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने 2,334 मीटर (7,657 फुट) शिखर से बाहर राख फैलने की सूचना दी.
More Stories
Comments - Join the Discussion