Idi Amin: मौत का सौदागर! ऐसा तानाशाह, जिसकी वजह से रातोरात जान बचाकर भागे थे सैकड़ों रईस हिंदुस्तानी
topStories1hindi1556264

Idi Amin: मौत का सौदागर! ऐसा तानाशाह, जिसकी वजह से रातोरात जान बचाकर भागे थे सैकड़ों रईस हिंदुस्तानी

Dictator Idi Amine: 19वीं सदी के आखिर में युगांडा में ब्रिटेन का राज हो चुका था. नस्लवादी गोरे अंग्रेज, काले अफ्रीकी लोगों से मिलना पसंद नहीं करते थे, इसलिए उन्होंने एशियाई मूल के लोगों को बसाया, जिनमें भारतीय भी थे, उनका काम अंग्रेजों और अफ्रीका के लोगों के बीच संवाद स्थापित करना था, आगे बात यहीं से बिगड़ गई.

Idi Amin: मौत का सौदागर! ऐसा तानाशाह, जिसकी वजह से रातोरात जान बचाकर भागे थे सैकड़ों रईस हिंदुस्तानी

Idi Amine hate Indians expulsion Uganda: युगांडा में 50 से 60 के दशक में हिंदुस्तानी कारोबारियों का जलवा था. युगांडा की पूरी अर्थव्यस्था ही इन अमीर हिंदुस्तानियों के दम पर चलती थी. शुरुआत में तो सब कुछ सही रहा. फिर एक दिन वहां ऐसा सनकी तानाशाह आया जिसके सिर पर हमेशा खून सवार रहता था. उस क्रूर शाषक का नाम था ईदी अमीन जिसे ये कतई पसंद नहीं था उसके देश में बाहरी यानी हिंदुस्तानी लोग परोक्ष रूप से सत्ता के समानांतर ताकतवर और रसूखदार हों.


लाइव टीवी

Trending news