दुनिया के सबसे बड़े विमान ने भरी उड़ान, फुटबॉल मैदान जितना है बड़ा, ये है खासियत
Advertisement
trendingNow1516093

दुनिया के सबसे बड़े विमान ने भरी उड़ान, फुटबॉल मैदान जितना है बड़ा, ये है खासियत

इस विमान का निर्माण अंतरिक्ष में रॉकेट ले जाने और उसे वहां छोड़ने के लिए किया गया है. दरअसल यह रॉकेट उपग्रहों को अंतरिक्ष में उनकी कक्षा तक पहुंचाने में मदद करेगा. 

विमान ने भरी परीक्षण उड़ान. फोटो रॉयटर्स

वॉशिंगटन : दुनिया के सबसे बड़े विमान ने कैलिफोर्निया में परीक्षण के लिए पहली बार उड़ान भरी. इसमें छह बोइंग 747 इंजन लगे हुए हैं. शनिवार को इस बड़े विमान ने अपनी पहली यात्रा मोजावे रेगिस्तान के ऊपर की. इस विमान का निर्माण अंतरिक्ष में रॉकेट ले जाने और उसे वहां छोड़ने के लिए किया गया है. दरअसल यह रॉकेट उपग्रहों को अंतरिक्ष में उनकी कक्षा तक पहुंचाने में मदद करेगा. 

 

ये हैं खासियत :

1.  मौजूदा समय में टेकऑफ रॉकेट की मदद से उपग्रहों को कक्षा में भेजा जाता है. 

2.  इसके मुकाबले उपग्रहों को कक्षा तक पहुंचाने में यह विकल्प ज्यादा अच्छा रहेगा. 

3. इसका निर्माण स्केल्ड कम्पोजिट्स नाम की एक इंजीनियरिंग कंपनी ने किया है. 

fallback
विमान ने भरी परीक्षण उड़ान. फोटो रॉयटर्स

4. यह विमान इतना बड़ा है कि इसके पंख का फैलाव एक फुटबॉल मैदान से ज्यादा है. 

5. शनिवार को यह विमान हवा में करीब ढाई घंटे तक रहा. 

Trending news