पटना: बिहार की राजधानी पटना से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. भाजपा सांसद (BJP MP) ही ठगी के शिकार हो गये. उनकी सांसद निधि (MP Fund) को बैंक से अवैध रूप से निकालने का मामला सामने आया है. महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (Janardan Singh Sigriwal) के संसदीय क्षेत्र विकास कोष से 89 लाख के फर्जीवाड़े के मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से बयान सामने आया है. बैंक की ओर से कहा गया है कि बिहार के छपरा शाखा में चेक क्लोन घटना की घटना सामने आई है.
जानिये पूरा मामला
आपको बता दें कि महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के संसदीय क्षेत्र विकास कोष का खाता शहर के हथुआ बाजार के समीप बैंक आफ बड़ौदा के मुख्य शाखा में है. बताया गया कि सांसद के खाते से पहली बार 42 लाख और दूसरी बार 47 लाख रूपये का फर्जीवाड़ा किया गया है. माना जा रहा है कि क्लोन चेक के जरिए रकम को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के बैंक आफ बड़ौदा शाखा में आरटीजीएस किया गया है.
संदीप मांगीलाल कोठारी के खाते में ट्रांसफर किए गए पैसे
जांच में पता चला है कि सारे पैसे खातेदार संदीप मांगीलाल कोठारी के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं. रुपये का ट्रांसफर तीन महीने पहले 4 नवंबर को ही हुआ था. हैरान करने वाली बात यह है कि इस बात की जानकारी बैंक ने महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को भी नहीं दी.
ये भी पढ़ें- Amit Shah का वार, 'अगर हम भी उनकी राह पर चलते तो शिवसेना का अस्तित्व नहीं बचता'
गौरतलब है कि सांसद सिग्रीवाल ने इसकी सूचना गृह मंत्रालय और लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला को दी तो छपरा प्रशासन से लेकर महाराष्ट्र पुलिस हरकत में आई है. उनकी निधि से चेक जारी करने का अधिकार जिला योजना पदाधिकारी विधान चंद्र राय के पास है, लेकिन सांसद एवं जिला योजना पदाधिकारी को सूचना के बिना ही राशि हस्तांतरित कर दी गई. केंद्रीय गृह सचिव ने बिहार के मुख्य सचिव से मामले की रिपोर्ट मांगी है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.