सपा और भाजपा में क्या सबसे बड़ा फर्क है, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बता दिया है

मुख्यमंत्री ने शनिवार को ट्विटर पर लगातार समाजवादी पार्टी को घेरा है. उन्होंने भाजपा सरकार तथा समाजवादी पार्टी की सरकार के अंतर समझाने का प्रयास किया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 29, 2022, 12:41 PM IST
  • सीएम योगी बोले, हमने कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण कराया है
  • आस्था को सम्मान देता यह भवन श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात है
सपा और भाजपा में क्या सबसे बड़ा फर्क है, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बता दिया है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोकस पश्चिम की उन सीटों पर जहां पर दस फरवरी को मतदान होना है. गाजियाबाद में शनिवार को जनसंपर्क अभियान से पहले उन्होंने सपा को घेरा है. कहा कि पहले की सरकार ने गाजियाबाद में हज हाउस बनवाया था. भाजपा सरकार ने यहां 94 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण कराया है.

94 करोड़ से कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण
मुख्यमंत्री ने शनिवार को ट्विटर पर लगातार समाजवादी पार्टी को घेरा है. उन्होंने भाजपा सरकार तथा समाजवादी पार्टी की सरकार के अंतर समझाने का प्रयास किया है. उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश की पहले की सरकार ने गाजियाबाद में हज हाउस बनवाया था. भाजपा सरकार ने यहां 94 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण कराया है. आस्था को सम्मान देता यह भवन श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात है. फर्क साफ है.

गाजियाबाद के विकास कार्य गिनाए
उन्होंने कहा कि आपके जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र के ग्राम सुराना में प्राचीन शिव मंदिर का 50 लाख रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण, गंग नहर सोंधा पुल से रेवड़ा रेवड़ी ग्राम तक 22 करोड़ रुपए की लागत से सड़क तथा हिंडन नदी पर पुल का निर्माण, भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही हुआ है. गाजियाबाद के नेहरू नगर में नगर निगम ऑडिटोरियम के निर्माण के साथ ही 150 करोड़ रुपए की लागत से जनपद में बुनकर मार्ट तथा मधुबन बापूधाम योजना में 20 करोड़ रुपए की लागत से उपरिगामी सेतु भी निर्माणाधीन है. यह विकास की राह में मील का पत्थर साबित होगा. हम तो उत्तरोत्तर प्रगति करते गाजियाबाद के निरंतर विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.

महेंद्र सिंह टिकैत को याद किया
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत तीन दशक से रमाला चीनी मिल के पुनरुद्धार की मांग हो रही थी, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों ने कुछ नहीं किया. हमारी सरकार ने बड़ा कदम उठाकर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की कर्मभूमि में रमाला चीनी मिल को पुन: चालू करवाया. जिससे यहां के किसानों के जीवन में समृद्धि का नया सवेरा आया है. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी तथा महान किसान नेता स्व. चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी के नाम पर जनपद बागपत में दो मार्गों के नामकरण का निर्णय भाजपा सरकार की उनके प्रति श्रद्धांजलि और उनकी पावन स्मृतियों को नमन है.

उन्होंने आगे लिखा कि कहा कि अंतर्राष्ट्रीय शूटर स्व. चंद्रो तोमर शूटर दादी जी के नाम से शूटिंग रेंज बनाने का निर्णय तथा बागपत में उनके नाम पर ही एक सड़क मार्ग का नामकरण ही भाजपा सरकार की उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और सम्पूर्ण मातृशक्ति के प्रति आदर भाव को प्रकट करता है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का 'ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे' बागपतवासियों के साथ ही आसपास के सटे हुए जनपदों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इस सम्पूर्ण क्षेत्र के आर्थिक उन्नयन का मार्ग प्रशस्त कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने की असल कहानी, किसने भेजा था चार्टर प्लेन?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़