दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान भाजपा के दो नेता अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा ने विवादित बयान दिये थे जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर कर दिया है. इसके बावजूद दोनों नेता प्रचार कर सकते हैं.
स्टार कैंपेनर लिस्ट से बाहर
चुनाव आयोग ने प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर को बीजेपी की स्टार कैंपेनर लिस्ट से बाहर करने का आदेश जारी किया. हालांकि, दोनों नेता अभी भी दिल्ली में चुनाव प्रचार कर सकते हैं. बता दें कि इन दोनों नेताओं ने प्रचार के दौरान आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. अगर प्रत्याशी इन दोनों नेताओं की रैली कराता है तो वह उसके चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा. इससे पहले इन दोनों नेताओं की रैली को पार्टी के चुनाव खर्च में जोड़ा जाता था.
प्रवेश ने केजरीवाल को बताया था आतंकी-नक्सली
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना आतंकी और नक्सली से की थी. मादीपुर में एक जनसभा के दौरान प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘…केजरीवाल जैसे नटवरलाल...केजरीवाल जैसे आतंकवादी देश में छुपे बैठे हैं. हमें तो सोचने पर मजबूर होना पड़ता है हम कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों से लड़ें या फिर केजरीवाल जैसे आतंकवादियों से इस देश में लड़ें’. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बन गयी तो वे अपनी लोकसभा क्षेत्र से सभी मस्जिदें हटवा देंगे.
ये भी पढ़ें- रैली में अनुराग ठाकुर बोले- गोली मारो..... आयोग ने घेरा
अनुराग ने लगवाए थे विवादित नारे
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान विवादित बयान दिया था. अनुराग ठाकुर ने एक रैली में ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो....’ के नारे लगवाए थे. इस मामले में चुनाव आयोग ने अनुराग ठाकुर को नोटिस भेजा था. इस पर विपक्ष ने बहुत कड़ी आपत्ति जाहिर की थी. रिठाला में आयोजित भाजपा की एक रैली में संबोधन के लिए अनुराग ठाकुर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- शाहीन बाग पर बोले भाजपा सांसद, दिल्ली में कश्मीर दोहराना चाहते हैं ये लोग