नई दिल्ली: Karnataka Election Result 2023 Live Updates in Hindi: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान आज होगा. राज्य की 224 सीटों पर 10 मई को मतदान हुआ था. आज यानी 13 मई को वोटों की गिनती हो रही है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 113 है. बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस तीनों प्रमुख पार्टियों ने चुनाव प्रचार में जान झोंक दी थी. ऐसे में आज पता चलेगा कि किसके सिर जीत का ताज सजेगा.
10 मई को राज्य में 73.19 फीसदी मतदान हुआ था. यह राज्य में अब तक हुए चुनाव में सबसे ज्यादा मतदान है. वहीं, एक दिलचस्प बात यह भी है कि कर्नाटक में 38 साल से किसी भी सरकार की सत्ता में दोबारा वापसी नहीं हुई है. आखिरी बार 1985 में ऐसा हुआ था. ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी फिर से सरकार बनाने में कामयाब होती है या कांग्रेस के हाथ जीत की बाजी लगती है. या किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलता है और जेडीएस फिर से किंगमेकर की भूमिका में दिखती है.