दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी है मतदान, यहां पढ़ें: पल-पल का 'अपडेट'

राजधानी दिल्ली की सबसे बड़ी सियासी जंग के लिए युद्ध का आगाज हो चुका है, यानी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की शुरुआत हो गई है. सुबह 8 बजे से मतदान का सिलसिला शुरू हुआ जबकि शाम 6 बजे तक वोटिंग की जाएगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 8, 2020, 01:57 PM IST
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. आगामी 11 फरवरी यानी मंगलवार को मतगणना की जाएगी और नतीजे सामने आएंगे. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि दिल्ली के दंगल में कौन बाजी मारता है?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी है मतदान, यहां पढ़ें: पल-पल का 'अपडेट'
Live Blog

नई दिल्ली: दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बीच 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. शाहीन बाग, जामिया समेत सभी इलाकों में कड़ी सुरक्षा, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. जबकि सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस के 42000 जवान और CAPF की 190 कंपनी तैनात किए गए हैं. वोटिंग के लिए 13750 बूथ बनाए गए, जिसमें 545 बूथ संवेदनशील घोषित हैं. 1.47 करोड़ से ज्यादा वोटर्स 672 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

8 February, 2020

  • 13:42 PM

    राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए चल रही वोटिंग में 1:30 बजे तक 27 फीसदी वोटरों ने मतदान किया.

  • 13:39 PM

    प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रायन राजीव वाड्रा ने वोट देने के बाद कहा, "लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा लेना एक अच्छा अहसास था. सभी को मतदान करने के अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए; मुझे लगता है कि सभी को सार्वजनिक परिवहन तक पहुंच होनी चाहिए और इसे छात्रों के लिए सब्सिडी दी जानी चाहिए."

  • 13:30 PM

    बापरोला गांव के एक मतदान केंद्र पर रेसलर सुशील कुमार ने अपने परिवार के साथ वोट डाला.

  • 13:26 PM

    अलका लांबा ने बताया, "जैसे ही मैं पोलिंग बूथ से बाहर आई, मैंने देखा कि AAP उम्मीदवार का बेटा पोलिंग बूथ के अंदर प्रवेश पाने के लिए पुलिस से बहस कर रहा है. उस समय, AAP कार्यकर्ता हरमेश ने मेरे खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया. पुलिस को धन्यवाद जिसने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया."

  • 13:24 PM

    दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग में दोपहर 1 बजे तक 19.37 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग की.

  • 13:23 PM

    कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और उनके बेटे रायन राजीव वाड्रा, जो पहली बार मतदाता हैं, ने लोधी एस्टेट में बूथ नंबर 14 और 116 पर अपना वोट डाला.

  • 12:52 PM

    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया है.

  • 12:36 PM

    कुमार विश्वास ने अलका लांबा को योद्धा करार दिया है. 

  • 12:25 PM

    मतदान करने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा, 'हमें पहले से ज्यादा मतदान होने की उम्मीद है, हमने मतदाताओं के लिए कई नई सुविधाएं भी दी है. हमने सबके खिलाफ कारवाई की है और कोई भेदभाव नहीं किया है.'

  • 12:22 PM

    दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग में दोपहर 12 बजे तक 15.68 फीसदी वोटरों ने मतदान किया.

  • 12:20 PM

    दिल्ली में वोटिंग के लिए महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.

  • 12:17 PM

    सुबह 11 बजे तक दिल्ली में 6.38 फीसदी मतदान हुए.

  • 12:16 PM

    मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में निर्माण भवन में वोट डाला. इस सीट पर सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा के सुनील यादव और कांग्रेस के रोमेश सभरवाल मैदान में हैं.

  • 11:59 AM

    भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने औरंगज़ेब लेन पर एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

  • 11:52 AM

    मजनू के टीला के पास AAP और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई, कांग्रेस उम्मीदवार अल्का लांबा AAP कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने की कोशिश की. AAP नेता संजय सिंह ने कहा है कि पार्टी चुनाव आयोग से शिकायत करेगी.

  • 11:27 AM

    बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, "वो (अरविंद केजरीवाल) पूजा करने गए थे या हनुमान जी को अशुद्ध करने गए थे? एक हाथ से जूता उतारकर, उसी हाथ से माला लेकर... क्या कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं तो यही होता है. मैंने पंडित जी को बताया, बहुत बार हनुमान जी को धोए हैं."

  • 11:16 AM

    कवि कुमार विश्वास ने अपने पुराने मित्र अरविंद केजरीवाल की सरकार पर तीखा तंज कसते हुए ट्वीट किया है. 

  • 11:13 AM

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी औरंगजेब लेन पर एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद चले गए.

  • 11:10 AM

    कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के निर्माण भवन में अपना वोट डाला. उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं, जो लोधी एस्टेट के बूथ नंबर 14 और 116 पर अपना वोट डालेंगी.

  • 11:07 AM

    भारतीय जनता पार्टी के नेता श्याम जाजू अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला.

  • 10:54 AM

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपना मतदान करने औरंगजेब रोड के पोलिंग बूथ नंबर 81 और 82 पर पहुंचे.

  • 10:48 AM

    देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण सिंह ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाण भवन में अपना वोट डाला.

  • 10:46 AM

    दिल्ली की सबसे पुरानी मतदाता, 110-वर्षीय कलितारा मंडल ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के चित्तरंजन पार्क में SDMC प्राथमिक विद्यालय में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला.

  • 10:35 AM

    देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय, प्रेसिडेंट स्टेट में मतदान किया.

  • 10:22 AM

    दिल्ली के मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल ने कहा, "परिवार के साथ, पहली बार के मतदाता बने मेरे पुत्र के साथ मैंने वोट किया. मैं सभी युवा मतदाताओं से मतदान करने का आग्रह करता हूं. आपकी भागीदारी लोकतंत्र को मजबूत करती है."

  • 10:18 AM

    दिल्ली पुलिस ने बताया कि "पूर्वोत्तर दिल्ली के बाबरपुर प्राथमिक विद्यालय में एक मतदान केंद्र पर तैनात एक चुनाव अधिकारी की मृत्यु हो गई. मतदान केंद्र पर तैनात चुनाव अधिकारी उधम सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया."

  • 10:12 AM

    दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया ने पांडव नगर के एमसीडी स्कूल में अपना वोट डाला.

  • 10:08 AM

    दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, शकरपुर के एमसीडी प्राइमरी स्कूल में एक पोलिंग बूथ से एक अनोखा दृश्य सामने आया, जहां एक दूल्हे ने भी अपने परिवार के साथ वोट डाला.

  • 10:05 AM

    दिल्ली में सभी 70 सीटों के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव में सुबह 10 बजे तक 5.27 फीसदी मतदान हुए.

  • 10:01 AM

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं सभी से, विशेषकर महिलाओं से, आज वोट डालने की अपील करता हूं. मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के लोग किए गए काम के आधार पर मतदान करेंगे. मुझे उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में वापस आएगी."

  • 09:58 AM

    देश के गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली की जनता से झूठ के खिलाफ मतदान करने की अपील की है. 

  • 09:57 AM

    भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट कर लोगों से "पहले मतदान, फिर जलपान की अपील" की है. 

  • 09:55 AM

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ सिविल लाइन्स के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला; भाजपा के सुनील यादव और कांग्रेस के रोमेश सभरवाल नई दिल्ली सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

  • 09:51 AM

    राजिंदर नगर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार, राघव चड्ढा ने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला; कांग्रेस के रॉकी तुसीद और भाजपा के आरपी सिंह इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 

  • 09:48 AM

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपना वोट डालने के लिए रवाना हो गए. BJP के सुनील यादव और कांग्रेस के रोमेश सभरवाल उनके खिलाफ नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 

  • 09:17 AM

    सरदार पटेल विद्यालय बूथ संख्या 114 पर भी ईवीएम काम नहीं कर रही है.

  • 09:14 AM

    दिल्ली के चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार, अलका लांबा ने मतदान केंद्र संख्या 161 पर टैगोर गार्डन एक्सटेंशन में अपना वोट डाला. उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के प्रहलाद सिंह साहनी और भाजपा की सुमन गुप्ता से है.

  • 09:08 AM

    पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और आरएसएस के वरिष्ठ नेता राम लाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के निर्माण भवन में वोटिंग करने पहुंचे. दिल्ली के सीएम और निर्वाचन क्षेत्र से विधायक, अरविंद केजरीवाल यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा के सुनील यादव और कांग्रेस के रोमेश सभरवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं.

  • 09:04 AM

    EVM में तकनीकी समस्या के कारण यमुना विहार में C10 ब्लॉक बूथ पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है. घटनास्थल पर चुनाव आयोग की तकनीकी टीम मौजूद है.

  • 09:00 AM

    दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और उनकी पत्नी माला बैजल ने ग्रेटर कैलाश के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला; AAP के मौजूदा विधायक और उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज यहां से भाजपा की शिखा राय और कांग्रेस के सुखबीर पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

  • 08:52 AM

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन अपनी मां के साथ कृष्णा नगर के रतन देवी पब्लिक स्कूल में वोट डालने पहुंचे. भाजपा के अनिल गोयल और कांग्रेस के अशोक वालिया यहां से AAP के मौजूदा विधायक और उम्मीदवार एसके बग्गा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. 

  • 08:34 AM

    दिल्ली: जस्टिस आर. भानुमति तुगलक सेसेंट रोड पर NDMC स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज एजुकेशन में पहुंची. वो दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपना वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंची हैं. 

  • 08:32 AM

    देश के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोगों से वोटिंग करने की अपील की.

  • 08:28 AM

    भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 

  • 08:19 AM

    मॉडल टाउन से भाजपा उम्मीदवार और केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा, 'घर घर भगवा छाएगा, 100 प्रतिशत भाजपा की सरकार बनने जा रही है.' साथ ही कपिल ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को कोसा.

  • 08:18 AM

    ओखला के शाहीन बाग में शाहीन पब्लिक स्कूल में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कतार लगी है. AAP के अमानतुल्ला पार्टी के मौजूदा विधायक और 2020 के उम्मीदवार हैं, इसके अलावा यहां से कांग्रेस के परवेज हाशमी और भाजपा के ब्रह्म सिंह बिधूड़ी के चुनाव में ताल ठोक रहे हैं.

  • 08:14 AM

    दिल्ली के शाहीन बाग में भी हो रही है वोटिंग, लोगों का कहना है कि वो अपने हक के लिए वोटिंग कर रहे हैं.

  • 08:12 AM

    पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा

  • 08:09 AM

    दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में देखा जा रहा है खासा उत्साह, पोलिंग बूथ पर उमड़ा लोगों का हुजूम

  • 08:07 AM

    दिल्ली: कृष्णा नगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार, डॉ. अनिल गोयल ने कहा, 'मैं जीत के लिए आश्वस्त हूं, हम जीत के बाद अगले 5 साल तक दिल्ली को साफ पानी, साफ हवा और साफ व्यवहार देंगे'

ट्रेंडिंग न्यूज़