नई दिल्ली: योगी के मंत्री बृजेश पाठक ने सपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तीखा हमला करते हुए उन्हें हिंदू विरोधी बताया है. बृजेश पाठक ने कहा है कि अखिलेश हिंदू विरोधी हैं और एक दंगाई का प्रचार कर रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक का जुबानी प्रहार
बृजेश पाठक ने कहा है कि 'उत्तर प्रदेश चुनाव में अखिलेश यादव विपक्ष लामबंदी करके तुष्टिकरण का काम कर रहे है. भाई चारे की बात वह कर रहा है, जिसका अपने परिवार से ही संबंध ठीक नही है.'
उन्होंने कहा कि 'आज अखिलेश यादव आज एक दंगाई का प्रचार करने गए थे. जिस तरह से हिन्दू समाज को नाहिद हसन ने गाली दी और कह रहा है चुन चुन का हिन्दुओं से बदला लेंगे.'
कौन हैं नाहिद हसन और क्या है विवाद?
नाहिद हसन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना से विधायक हैं. इस बार भी समाजवादी पार्टी ने उन्हें इसी विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. नाहिद के साथ विवादों का गहरा नाता है. विवादित बोल को लेकर नाहिद अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.
पुलिस ने सपा विधायक नाहिद हसन व उनकी माता पूर्व सांसद तबस्सुम बेगम सहित 40 लोगों के खिलाफ 6 फरवरी 2021 को गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था. सपा प्रत्याशी घोषित नाहिद इन दिनों इसी मामले में जेल में हैं.
बृजेश पाठक ने बोला कि 'जिसका नाम समाजवादी पार्टी है दंगाइयों के लिए आगे बढ़ रहे हैं. जनता इनसे बचे और इनको दंड दे, जिससे इन्हें दहाई अंक से भी आगे न मिले. यूपी की जनता कभी भी इन दंगाईयों को वापस नही आने देगी.'
'साइकिल को खचड़ा बनाकर भेजेगी जनता'
बृजेश पाठक ने इस बीच आजम खान पर भी निशाना साधा और कहा कि 'अबकी बार जनता साइकिल को खचड़ा बनाकर भेजेगी. आजम खान ऐसे नेता हैं, जिन्होंने भारत माता को डायन कहा था आज जेल में हैं.'
उन्होंने ये भी कहा कि 'जिस तरह से बजट पर अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी उससे लगता है उन्होंने बजट को पढ़ा नहीं है. उनको गरीब से मतलब नहीं है, यह गरीबी को नहीं गरीब को समाप्त करना चाहते हैं.'
योगी के मंत्री ने मुलायम सिंह की तारीफ की
बृजेश पाठक ने मुलायम सिंह की तारीफ की और कहा कि 'नेता जी का साधुवाद करना चाहता हूं वह धरती पुत्र है, ये तो कंप्यूटर पुत्र भी नहीं निकले. पहली जोड़ी कांग्रेस के साथ बनाकर आए फेल हुए, बहन जी के साथ बनाकर आए फेल हुए, अब एक और जोड़ी बनाकर आए है यह भी फेल होगी.'
इसे भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी ने जारी की 12 प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट
अखिलेश पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि 'हाई स्कूल के बच्चों को टेबलेट बांटने की बात कही, लेकिन बंदर बांट हुई. बेरोजगारी भत्ता कितने लोगों को मिला? सत्ता में आए तो गरीबों को लूटने का काम किया.'
इसे भी पढ़ें- CM Yogi को काला झंडा दिखाने वाली पूजा शुक्ला ने बताया किस्सा, अखिलेश ने इसलिए जताया भरोसा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.