नई दिल्ली: 14 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को रिलीज डेट से एक दिन पहले लास्ट शो में रिलीज करने का फैसला किया है. 95वें ऑस्कर्स के लिए भारत की ओर से सिलेक्ट की गई छेल्लो शो (Last Film Show) 14 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के मेकर्स फिल्म की ऑस्कर्स के लिए हुई सेलेक्शन को खास तरीके से सेलिब्रेट करने का फैसला किया है.
छेल्लो का फर्स्ट डे लास्ट शो
₹ 95 TICKET AT 95 CINEMAS: 'CHHELLO SHOW' ANNOUNCEMENT FOR OPENING NIGHT SHOWS... #LastFilmShow [#ChhelloShow] - #India's official entry to the 95th #Oscars - will now release in 95 cinemas in last shows on [Thu] 13 Oct 2022... OFFICIAL ANNOUNCEMENT... pic.twitter.com/dkCqnRsqsP
taran adarsh (@taran_adarsh) October 10, 2022
लास्ट फिल्म शो (छेलो शो) के निर्माताओं ने इस बात का जश्न मनाने के लिए चुना गया है कि फिल्म 95 वें ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है. फिल्म को रिलीज से एक दिन पहले यानी गुरुवार की रात को 95 सिनेमाघरों में रिलीज करने किया जाएगा. इतना ही नहीं शो के लिए टिकटों की कीमत मामूली 95 रुपये पर तय की गई है.
उत्साहित हुए दर्शक
सिनेमा के जादू का जश्न मनाते हुए और शीर्षक के आसपास भारी चर्चा को देखते हुए लास्ट फिल्म शो (छेलो शो) के निर्माता गुरुवार 13 अक्टूबर के आखिरी शो में फिल्म को रिलीज कर रहे हैं. जबकि गुजराती भाषा में आने वाला यह नाटक शुक्रवार (14 अक्टूबर) को पूरे भारत में नाटकीय रूप से रिलीज होने के लिए तैयार था. दर्शक अब इसे गुरुवार की रात को ही देख सकते हैं.
निर्देशक पान नलिन ने कही ये बात
95वें अकादमी पुरस्कारों के लिए अपने चयन को ध्यान में रखते हुए लास्ट फिल्म शो अब 95 सिनेमाघरों में 95 रुपये के टिकट मूल्य पर खुलेगा. इस खबर को साझा करते हुए निर्देशक पान नलिन ने कहा, हमारी फिल्म लास्ट फिल्म शो (छेलो शो) के लिए प्रशंसकों के बीच जबरदस्त उत्साह है और हम सभी इसे गुरुवार के लास्ट शो पर रिलीज करने के लिए बहुत खुश हैं.
गुरुवार को मिलेगी सिर्फ 95रु में टिकट
मेकर्स ने साफ किया है कि 95 रुपये प्रति टिकट की कीमत सिर्फ गुरुवार को होने वाले शो के लिए होगी. लास्ट फिल्म शो रॉय कपूर फिल्म्स, जुगाड़ मोशन पिक्च र्स, मानसून फिल्म्स और छेलो शो एलएलपी द्वारा निर्मित है. फिल्म को यूएसए में सैमुअल गोल्डविन फिल्म्स और फ्रांस में ऑरेंज स्टूडियो द्वारा रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- करण जौहर ने ट्विटर को कहा अलविदा, जानिए क्यों लिखा गुडबाय!