नई दिल्ली: Patriotic Dialogues: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है. इस बार देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. बॉलीवुड में कमाल की देशभक्ति फिल्में बनी हैं. जिनका हर कोई फैन है. फिर चाहे सनी देओल की 'मां तुझे सलाम हो' या शाहरुख खान की 'चक दे इंडिया'. इन फिल्मों के कई ऐसे डायलॉग भी हैं, जो खूब फेमस हैं. इन्हें सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं, देश के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत होने लगती है और खून उबाल मारने लगता है. आइए, ऐसे ही 15 फिल्मी डायलॉग पढ़ते हैं.
1. रिलीजन वाला जो कॉलम होता है, उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में इंडियन लिखते हैं
फिल्म- बेबी
2. तुम दूध मांगोगे हम खीर देंगे, तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देंगे
फिल्म- मां तुझे सलाम
3. हिंदुस्तानी जैसा भी हो, उसे दो चीजें बिल्कुल पंसद नहीं. पहला क्रिकेट में हार और दूसरे अपने देश पर वार
फिल्म- कांटे
4. कोई भी देश परफेक्ट नहीं होता, उसे परेफेक्ट बनाना पड़ता है
फिल्म- रंग दे बसंती
5. देश पर मरने वाला कभी नहीं मरता
फिल्म- पूरब और पश्चिम
6. फर्ज और फर्जी में बस एक मात्रा का अंतर होता है.
फिल्म- उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
7. मुझे स्टेट्स के नाम न सुनाई देते हैं, न दिखाई देते हैं. सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है- इंडिया
फिल्म- चक दे इंडिया
8. ये हिंदुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा, ये नया हिंदुस्तान है, ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी
फिल्म- उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
9. एक सच्चे देशभक्त आप फौज से निकाल सकते हैं, लेकिन उनसे दिल से देशभक्ति नहीं निकाल सकते
फिल्म- जय हो
10. हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा
फिल्म- गदर हो
11. वतन के आगे कुछ भी नहीं, खुद भी नहीं
फिल्म- राजी
12. तुम नमक का हक अदा करो, मैं मिट्टी का हक अदा करता हूं
फिल्म- द लीजेंड ऑफ भगत सिंह
13. फौजी केरुतबे से बड़ा कोई रुतबा नहीं होता है, वर्दी की शान से बड़ी कोई शान नहीं होती है और अपने देश से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है
फिल्म- शेरशाह
14. शौर्य सिर्फ किसी को मार गिराने को नहीं कहते. शौर्य सिर्फ सलामी देने को नहीं कहते. शौर्य तो हमारे बहुत अंदर होता. एक हौसला, एक हिम्मत
फिल्म- शौर्य
15. ये मुसलमान का खून, ये हिन्दू का खून. बता इसमें मुसलमान का कौन सा हिन्दू का कौन सा? बता
फिल्म- क्रांतिवीर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.