नई दिल्ली: भले ही इरफान खान (Irrfan khan) इस दुनिया से चले गए हो, लेकिन उनके फैंस और परिवार वालों के लिए उन्हें भूलना काफी मुश्किल हैं. इरफान खान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने पिता के साथ फोटो शेयर कर उन्हें याद करते हैं.
बाबिल ने इंस्टा पर शेयर की पुरानी तस्वीर
पिता के निधन के बाद से ही बाबिल खान (Babil Khan) लगातार इंस्टाग्राम पर उनसे जुड़ी कई यादों को शेयर करते रहते हैं. इसी बीच उन्होंने एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जो होली के समय की हैं. इस तस्वीर में बाबिल काफी छोटे हैं. तस्वीरों में इरफान खान (Irrfan khan) के साथ निर्देशक तिग्मांशु धूलिया भी दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना हुए सोशल मीडिया पर भावुक, लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट
फोटो शेयर कर बाबिल ने लिखा इमोशनल कैप्शन
फोटो शेयर करते हुए बाबिल ने कैप्शन में लिखा, ‘झांसी वाले घर में मेरी जिंदगी का बेस्ट होली सेलिब्रेशन मुझे याद है.’ तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इरफान खान पूरी तरह से होली के रंगों में रंगे नजर आ रहे हैं, उनके कपड़े गीले हो चुके हैं. पहली तस्वीर में इरफान और निर्देशक तिग्मांशु धूलिया खड़े हैं. दोनों बाबिल को देख रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में सुतापा ने बाबिल को गोद में ले रखा है जबकि इरफान बगल में खड़े होकर पोज दे रहे हैं.
इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. फोटोज को फैंस द्वारा काफी प्यार मिल रहा है. फैंस बार-बार इरफान खान की इन तस्वीरों को देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पूरी दुनिया को अपनी खूबसूरती का दीवाने बनाने वालीं जेनिफर विंगेट को प्यार में मिला धोखा, आज भी हैं अकेली
फिल्म 'काला' से एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे हैं बाबिल
इरफान खान के बेटे बाबिल खान फिल्म 'काला' से डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म को अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है. बाबिल खान की इस फिल्म का नाम 'काला' है. इस फिल्म में बाबिल के अपॉजिट तृप्ति डिमरी हैं और इसे अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट ने प्रोड्यूस किया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.