कंगना रनौत ने द्रौपदी मुर्मू से लेकर इन राजनेताओं की अनदेखी फोटो की शेयर, बोलीं-'यकीन नहीं होता कि ये हमारे...'

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) को लेकर खबरों में छाई हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस हमेशा की तरह देश की राजनीति में भी खूब दिलचस्पी दिखा रही हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 30, 2022, 02:12 PM IST
  • कंगना ने राष्ट्रपति से प्रधानमंत्री की पुरानी फोटो शेयर की
  • राजनेताओं की जमकर तारीफ करती दिखीं एक्ट्रेस
कंगना रनौत ने द्रौपदी मुर्मू से लेकर इन राजनेताओं की अनदेखी फोटो की शेयर, बोलीं-'यकीन नहीं होता कि ये हमारे...'

नई दिल्ली: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्री हैं, जो देशभर में चल रहे तमाम मुद्दों पर बेबाकी से राय रखती हैं. कंगना ने कई ऐसे बयान दिए हैं, जिससे राजनीति में हंगामा मच चुका है, वहीं वह खुद भी कई बार मुसीबत में फंस चुकीं है, लेकिन इस बार कंगना ने कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिससे बवाल मचने का कोई चांस नहीं है. जी हां, इस बार कंगना ने राजनेताओं की तारीफ में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें देश की नई राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक का जिक्र किया गया है.

कंगना रनौत ने पोस्ट किया शेयर

बॉलीवुड की 'पंगा गर्ल' ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्टर शेयर किया है. स्टोरी में उन्होंने नई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की पुरानी तस्वीर शेयर की है.

इस कोलाज में पीएम मोदी की कार्यकर्ता वाली तस्वीर है, द्रौपदी मुर्मू की एक आम महिला के रूप में  फोटो है, सीएम योगी की एक संत के रूप में फोटो है और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उस तस्वीर को शामिल किया गया है, जब वह ऑटो रिक्शा चलाते थे.

क्या बोलीं एक्ट्रेस

कंगना ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- 'चारों फोटो को देखकर आश्चर्य होता है कि भाग्य का खेल भी गजब है. प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री'. इस कोलाज पर कंगना ने आगे लिखा, 'इसी को तो कहते हैं लोकतंत्र के अच्छे दिन.'

'इमरजेंसी' में बिजी हैं कंगना

बता दें कि कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली है. फिल्म से उनका लुक भी सामने आ गया है, जो काफी शानदार है. वहीं, फिल्म में अनुपम खेर राजनेता जय प्रकाश नारायण और श्रेयस तलपड़े भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के दिवंगत वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आएंगे. अभिनेत्री की यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- फोटोशूट विवाद के बीच रोमांटिक हुए दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, कुछ इस अंदाज में कपल ने लोगों का जीता दिल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़