नई दिल्ली: 'बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस घर में हर सीजन के साथ नए-नए रिश्ते बनते और बिगड़ते देखें गए हैं. वहीं इस सीजन में दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ी भी टूटती हुई नजर आ रही है.
बिग बॉस ओटीटी में टीवी एक्टर राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की नजदीकियां शो के पहले दिन से ही बढ़ती हुई दिखीं. इसी बीच अब इस कनेक्शन के बीच मनमुटाव आने लगा है.
ये भी पढ़ें-मां के निधन के 2 दिन बाद काम पर लौटे अक्षय कुमार, लंदन हुए रवाना!.
बता दें कि शो के दौरान ही दोनों कबूल कर चुके हैं कि वो एक-दूसरे को पसंद करते हैं. जहां राकेश ने सभी घरवालों के सामने यह स्वीकार किया था कि वो शमिता को पसंद करते हैं, वहीं शमिता भी शो की कंटेस्टेंट नेहा भसीन को बता चुकी हैं कि उन्हें भी राकेश पसंद हैं.
जैसे-जैसे शो फिनाले के करीब आ रहा है, वैसे-वैसे कई रिश्ते टूटते नजर आ रहे हैं जिसमें शमिता और राकेश का नाम भी शामिल है. पिछले कुछ एपिसोड से देखा जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ खटपट चल रही है, बात इतनी बढ़ गई कि शमिता ने यहां तक कह दिया कि राकेश उनके लायक नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-रिलीज होते ही विवादों में फंसी कंगना रनौत की 'थलाइवी', इन सीन्स को हटाने की उठी मांग.
दरअसल शो की दूसरी कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) और शमिता की आपस में नहीं बनती, दोनों के बीच लगातार बहस होती रही है. एक बार फिर जब दिव्या और शमिता के बीच लड़ाई हुई तो राकेश ने शमिता का साथ न देते हुए दोनों के बीच चीजों को सुलझाने की कोशिश की. जिसकी वजह से शमिता नाराज हो गईं और उन्होंने नेहा से बात करते हुए कह दिया कि राकेश उनके लिए सही आदमी नहीं हैं, क्योंकि वह उनके लिए स्टैंड नहीं ले सकते.
बता दें कि कुछ ही हफ्तों में शो का फिनाले होने वाला है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.