नई दिल्ली: साउथ फिल्मों के बाद बॉलीवुड की ओर रुख करने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. अभिनेत्री अपने अभिनय के दम पर खुद को इंडस्ट्री में साबित कर चुकी हैं. रकुल ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग, बल्कि स्टाइलिश अंदाज से भी लोगों का ध्यान हमेशा खींचा है. दूसरी ओर एक्ट्रेस अपने चाहने वालों के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी जुड़ी रहती हैं.
फिर दिखा रकुल का नया लुक
अक्सर फैंस के बीच उनका नया लुक वायरल होता रहता है. एक्ट्रेस भी कभी अपने फैंस को निराश नहीं करतीं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर लोगों के होश उड़ा रही हैं. ऐसे में रकुल ने फिर से अपना नया लुक शेयर किया है, जिन पर से लोगों के लिए नजरें हटाना मुश्किल हो गया है.
इन तस्वीरों से नहीं हटेंगी नजरें
रकुल ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें उन्हें पिंक कलर का डीपनेक टॉप पहने देखा जा सकता है.
इसके साथ उन्होंने मैचिंग पैंट पेयर की है. लाइट मेकअप के साथ रकुल ने इस लुक को कंप्लीट किया है. यहां उन्होंने बालों को हॉफ क्लच किया है. अब रकुल ने यहां अलग-अलग पोज देते हुए 4 फोटोज शेयर की हैं.
काफी हॉट दिख रही हैं रकुल
इस लुक में एक्ट्रेस काफी बोल्ड दिख रही हैं. कुछ ही घंटों में इस पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर रकुल के लाखों फैंस हैं, जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं.
इन फिल्मों में दिखेंगी रकुल
रकुल के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास कई फिल्में कतार में हैं. जल्द ही उन्हें फिल्म 'अटैक', 'रनवे 34', 'डॉक्टर जी', 'छतरीवाली' और 'थैंक गॉड' में देखा जाने वाला है. हिन्दी सिनेमा के अलावा रकुल के पास कई साउथ फिल्मों के ऑफर्स भी हैं.
ये भी पढ़ें- KBC 14 Question: अमिताभ बच्चन के शो में शामिल होने का आखिरी मौका, दीजिए इस आसान सवाल का जवाब