'आरआरआर' का टीजर दीवाली पर होगा रिलीज, फैंस कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार

'आरआरआर' में एनटीआर जूनियर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे चेहरे नजर आएंगे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 24, 2021, 07:37 AM IST
  • 'आरआरआर' फिल्म के लिए फैंस कर रहे हैं इंतजार
  • आलिया भट्ट और अजय देवगन फिल्म इस फिल्म में आएंगे नजर
'आरआरआर' का टीजर दीवाली पर होगा रिलीज, फैंस कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार

नई दिल्ली: अभिनेता राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) की फिल्म आरआरआर (रौद्रम रणम रुधिराम) जल्द ही दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है. आरआरआर (RRR Movie) फिल्म का टीजर दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म एस.एस. राजामौली द्वारा अभिनीत है, जिन्होंने बाहुबली श्रृंखला में अपने निर्देशन कौशल से पूरी दुनिया को चकित कर दिया है. इस बात की चर्चा है कि फिल्म का एक दृश्य असाधारण है.

चूंकि फिल्म को कई बार स्थगित किया जा चुका है, ऐसे में प्रशंसकों को अब निर्माताओं से अपडेट का इंतजार है. आरआरआर निर्माता इस फिल्म के जरिए सिनेमा हॉल तक पहुंचने वाले दर्शकों को संतुष्ट करना चाहते हैं. इस दिवाली एक टीजर जारी करने की योजना पर काम किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने बढ़ाया पारा, फिर तोड़ी बोल्डनेस की हदें

आलिया भट्ट और अजय देवगन फिल्म में करेंगे अभिनय
हालांकि, फिल्म के रिलीज डेट के टलने आदि को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. आरआरआर अगले साल मकर संक्रांति के दौरान रिलीज होगी. इस फिल्म में आलिया भट्ट (Alia bhatt), अजय देवगन, ओलिविया मॉरिस, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन और एलिसन डूडी जैसे टॉप स्टार अभिनय कर रहे हैं. 

एक एक्शन ड्रामा है आरआरआर 
आरआरआर एक तेलुगू भाषा की पीरियड एक्शन ड्रामा है. एमएम किरवानी इस फिल्म के संगीतकार हैं. पेन स्टूडियोज ने पूरे उत्तर भारत में नाट्य वितरण अधिकार प्राप्त किए हैं और सभी भाषाओं के लिए दुनिया भर में इलेक्ट्रॉनिक अधिकार भी खरीदे हैं. पेन देशभर में फिल्म का वितरण करेंगे.

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2021: यामी गौतम से दीया मिर्जा तक, ये एक्ट्रेसेस रखेंगी शादी के बाद पहला व्रत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़