बॉलीवुड स्टार इरफान खान का निधन, देश भर में शोक की लहर

बॉलीवुड के शानदार एक्टर और करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले 54 वर्षीय अभिनेता इरफान खान का आज निधन हो गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 29, 2020, 01:06 PM IST
बॉलीवुड स्टार इरफान खान का निधन, देश भर में शोक की लहर

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे. उनकी हालत काफी गंभीर थी.बताया जा रहा है कि उन्हें पेट की समस्या थी. इरफान खान के निधन की खबर से देशभर में उनके चाहने वालों में दुख की लहर दौड़ गयी है. कोई भी इस खबर पर भरोसा नहीं कर पा रहा है लेकिन ये सत्य सभी को द्रवित कर है.

इरफान को 2018 में पता चली थी खुद को ट्यूमर होने की बात

 

दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का पता चला था. विदेश में इस बीमारी का इलाज कराकर इरफान खान ठीक हो गए थे. भारत लौटने के बाद इरफान खान ने अंग्रेजी मीडियम में काम किया था. किसे पता था ये फिल्म इरफान की जिंदगी की आखिरी फिल्म साबित होगी.

आपको बता दें कि इरफान खान पेट की समस्या से जूझ रहे थे उन्हें कोलोन इंफेक्शन हुआ था. फिल्म डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन की जानकारी सबसे पहले दी, उसके बाद अस्पताल की ओर से बयान जारी किया गया.

2018 में इरफान ने दिया था भावुक संदेश

2018 में जब बीमारी की बात पता चली थी तब इरफान ने ट्वीट में भावुक बातें लिखीं थीं. उन्होंने लिखा था कि अप्रत्याशित चीज़ें हमें आगे बढ़ाती हैं, मेरे पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहें हैं, मुझे पता चला है कि एंडोक्राइन ट्यूमर है. इससे गुजरना काफी मुश्किल है. लेकिन मेरे आस पास लोगों का जो प्यार और साथ है उससे मुझे उम्मीद है. इसके लिए मुझे देश से बाहर जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा था कि मैं सबसे गुजारिश करूंगा कि मुझे अपनी दुआओं में शामिल रखें, जैसी अफवाहें थीं मैं बताना चाहूंगा कि न्यूरो का मतलब हमेशा सिर्फ दिमाग से नहीं होता, आप गूगल के जरिए इसके बारे में रिसर्च कर सकते हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़