घर पहुंची Manya Singh, रिक्शा लेकर आए पिता ने किया वेलकम

VLCC Femina Miss India 2020 की फर्स्ट रनर अप मान्या सिंह ताज जीतने के बाद अपने घर उत्तर प्रदेश पहुंच चुकी हैं. जैसे ही मान्या घर पहुंची पिता ओम प्रकाश सिंह ने अपने रिक्शे से बेटी का वेलकम किया.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 16, 2021, 01:38 PM IST
  • ताज जीतने के बाद अपने घर पहुंची मान्या सिंह
  • माता-पिता ने किया रिक्शा से मान्या सिंह का वेलकम
घर पहुंची Manya Singh, रिक्शा लेकर आए पिता ने किया वेलकम

लखनऊ: VLCC Femina Miss India 2020 की फर्स्ट रनर अप जीतने वाली मान्या सिंह इन दिनों खूब सुर्खियों में है. मान्या ने भले ही खिताब अपने नाम नहीं किया लेकिन वह हर किसी के लिए प्रेरणास्त्रोत बन चुकी हैं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश (UP) की रहने वाली मान्या सिंह (Manya Singh) का यहां तक का सफर आसान नहीं रहा है. मान्या का जीवन काफी स्ट्रगल से भरा हुआ राहा. वह एक साधारण से परिवार की लड़की हैं और उनके पिता ओम प्रकाश सिंह रिक्शा चालक हैं.

ये भी पढ़ें- कुछ यूं पूल में खड़ी होकर सनबाथ लेती नजर आईं Disha Patani

मान्या सिंह (Manya Singh) आज हर छोटे शहर की लड़की के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं. कैसे एक साधारण परिवार और छोटे शहर की लड़की भी बड़े सपने देख सकती हैं. मान्या ने मिस इंडिया के रनर अप का खिताब अपने नाम करने के बाद अपने जीवन के संघर्षों को लोगों के साथ शेयर किया.

ये भी पढ़ें- लूप लपेटा में ताहिर राज के साथ Taapsee Pannu

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manya Singh (@manyasingh993)

मंगलवार को मान्या अपने घर यूपी पहुंची तो उनके माता-पिता ने रिक्शा से उनका वेलकम किया. मान्या भी रिक्शे से ही वेलकम समारोह में पहुंची और सभी का शुक्रिया किया.

एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में मान्या ने कहा कि मैं अपने जीवन के उन सभी लोगों का शुक्रिया करती हूं जिन्होंने मेरे सपने में मेरा साथ दिया. और मेरे पर भरोसा किया. सबसे पहले मैं अपने माता-पिता का धन्यवाद करूंगी जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया.

ये भी पढ़ें- Deepika Padukone की डांस वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल

घर की आर्थिक स्थित पर मान्या कई बार बात कर चुकी हैं. कैसे पढ़ाई की वजह से मान्या के घरवालों ने घर के जेवर बेच दिए ताकि वह अपने सपनों को पूरा कर सके. इतना ही नहीं मान्या ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा कि पैसों की तंगी की वजह से उन्हें कम उम्र में ही नौकरी करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss: शो में Abhinav Shukla ने ली एंट्री, Rubina से करेंगे दोबारा शादी!

मान्या यह भी कह चुकी है कि  जहां चाह है वहां राह है.

बस खुद पर भरोसा करने की जरूरत है क्योंकि अगर आप खुद पर भरोसा करेंगे तो ही कामयाबी आपके कदमों में होगी. मान्या ने पहले भी कहा था कि कैसे सपने को पूरा करने के लिए उन्हें भूखे पेट भी सोना पड़ा है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़