मुंबई: इंडियन ऑइडल-11 में नेहा कक्कड़ जज के रूप में नजर आ रही हैं तो आदित्य नारायण होस्ट की भूमिका में हैं. शो के दौरान नेहा और आदित्य की यह कमेस्ट्री दर्शकों को बहुत लुभा रही है. जिससे शो की टीआरपी में भी मदद मिल रही है. शो के दौरान नेहा का परिवार शो पर पहुंचे, आदित्य और नेहा के रिश्ते को हरी झंडी भी दिखाई तो वहीं आदित्य नारायण के पिता जाने माने सिंगर उदित नारायण और उनकी पत्नी भी इंडियन ऑइडल के मंच पर पहुंचे. जहां पहुंचकर उदित नारायण ने नेहा को बहू के रूप में स्वीकार करने की अपनी हामी भी भरी. इतना ही नहीं नेहा और आदित्य ने की शादी की बात भी कही थी.
'मलंग' से पता चला कि दिशा पटानी को स्किन शो के अलावा एक्टिंग भी आती है.
उदित नारायण ने रिश्ते की खोली पोल
लेकिन वहीं अब उदित नारायण ने दोनों की शादी से जुड़ी बात का खंडन किया है. उदित नारायण ने एक इंटरव्यू में यह स्पष्ट किया कि फिलहाल आदित्य और नेहा की शादी की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है, यह बस एक टीआरपी स्टंट थी. एक पेरेंटस के तौर पर उदित को भी अपने इकलौते बेटे की शादी का इंतजार है. लेकिन दूसरी ओर उदित ने यह भी कहा है कि नेहा बहुत अच्छी लड़की है और वो नेहा को बहुत पसंद करते हैं. अगर नेहा नारायण परिवार की बहू बनकर आती है तो उन्हें बहुत खुशी होंगी.
टीआरपी का फायदा उठा बना डाला अलबम
इन दिनों 14 फरवरी के दिन नेहा और आदित्य की शादी करने की बात कहीं जा रही है. जिसके बारे में नेहा के भाई टॉनी कक्कड़ ने भी एक वीडियो शेयर कर के कही थी जिसके बाद से ही दोनों के फैंस इनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं. पर लगता है कि नेहा और आदित्य की यह विश पूरी नहीं हो पाएगी. क्योंकि उदित नारायण की बातों से तो ऐसा ही लगता है कि महज शो की टीआरपी के लिए दोनों की शादी की खबरों को हवा दी गई थी और इसी का फायदा टॉनी, नेहा और आदित्य ने उठाते हुए एक अलबम भी शूट किया. यह अलबम सांग गोवा बिच के नाम से 11 फरवरी को रिलीज की गई है जिसमें टॉनी, नेहा और आदित्य नजर आ रहे हैं.
नेहा कक्कड़ बन सकती हैं उदित नारायण की बहू!.
टीआरपी के लिए बनाते हैं रिश्ते
यह पहली बार नहीं है जब फिल्म इंडस्ट्री या रियलिटी शो में रिश्ते सिर्फ टीआरपी के लिए या शो में बने रहने के लिए बनते हैं. और शो के खत्म होते ही सारे रिश्ते खत्म हो जाते हैं, इसका सबसे बेहतर उदाहरण हम भारतीय टेलीविजन का बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का ले सकते हैं. बिग बॉस के घर के अंदर न जाने कितने ऐसे रिश्ते बने और टूटे. शो के दौरान एक-दूसरे के लिए बगावत कर देने वाले स्टार घर से निकलते ही एक-दूसरे से ही नजरें चुराने लग जाते हैं.