OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 की प्री बुकिंग शुरू

अगर आप नया फोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. चीनी हैंडसेट कंपनी ने OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 की प्री बुकिंग भारतीय ग्राहकों के लिए शुरू कर दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 1, 2020, 02:25 PM IST
    • 1,000 रुपये का OnePlus ई-गिफ्ट कार्ड
    • फोन की बिक्री 11 मई से ई-कॉमर्स साइट Amazon पर शुरू हो जाएगी
    • वनप्लस वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल चैनल के जरिए भी खरीदा जा सकता है
OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 की प्री बुकिंग शुरू

नई दिल्ली: चीनी हैंडसेट कंपनी ने OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 की प्री बुकिंग भारतीय ग्राहकों के लिए शुरू कर दी है.

बता दें कि इस फोन की बिक्री 11 मई से ई-कॉमर्स साइट Amazon पर शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही प्री बुकिंग पर कैशबैक का ऑफर भी मिल रहा है. Oneplus की मानें तो ग्राहकों को OnePlus 8 Pro या OnePlus 8 की प्री-बुकिंग पर 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. 

फोन की कीमत
फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. जिसकी कीमत अलग-अलग तय की गई है. 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ वनप्लस-8 प्रो की कीमत भारत में 54,999 रुपये होगी. वहीं इसके 12 जीबी/256 जीबी वाले सेगमेंट की (टॉप-एंड मॉडल) की कीमत भारत में 59,999 रुपये होगी. इसके अलावा 6 जीबी/128 जीबी के साथ कॉम्पैक्ट वनप्लस-8 बेस वेरिएंट 41,999 रुपये में आएगा, जबकि 12जीबी/256 जीबी वेरिएंट वाला फोन (टॉप-एंड मॉडल) 49,999 रुपये में मिलेगा. इसके साथ ही वनप्लस-8 का 8जीबी/128 जीबी वेरिएंट भी है, जो 44,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

Xiaomi ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन, लिंक पर क्लिक कर जानें पूरी खबर.

1,000 रुपये का कैशबैक ऑफर
Amazon पर वनपल्स फोन की प्री-बुकिंग के लिए अमेजन इंडिया की साइट पर 1,000 रुपये का OnePlus ई-गिफ्ट कार्ड लेना होगा. गिफ्ट कार्ड आपको ई-मेल में प्राप्त होगा. फिर गिफ्ट कार्ड का इस्‍तेमाल फोन खरीदने में किया जा सकता है. यह कैशबैक आपको 11 मई से 30 जून के बीच पेमेंट के बाद खरीदारी के 30 दिनों के भीतर अमेजन पे बैलेंस के तौर पर मिलेगा.

ई-कॉमर्स साइट Amazon के अलावा वनप्लस 8 सीरीज को वनप्लस वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल चैनल के जरिए भी खरीदा जा सकता है. हालाकि प्री-बुकिंग केवल अमेजन पर ही की जा सकती है. Oneplus 8 फोन के बेस वेरिएंट बेचने की अनुमति फिलहाल सिर्फ Amazon को ही मिला है.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़