दिल्ली में पुलिस vs सरकार! आप का आरोप- सीएम केजरीवाल की हो रही है जासूसी

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जासूसी दिल्ली पुलिस कर रही है. सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और संजय सिंह ने इस संबंध में दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को लिखा भी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 4, 2023, 08:36 PM IST
  • अरविंद केजरीवाल की हो रही जासूसी
  • आप ने दिल्ली पुलिस पर लगाए आरोप
दिल्ली में पुलिस vs सरकार! आप का आरोप- सीएम केजरीवाल की हो रही है जासूसी

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जासूसी कर रही है और उसके विशेष प्रकोष्ठ के अधिकारी सादे कपड़ों ने पूरे दिन मुख्यमंत्री आवास के आसपास चक्कर काटते रहते हैं. आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और संजय सिंह ने इस संबंध में दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को लिखा भी है.

कौन कर रहा है सीएम अरविंद केजरीवाल की जासूसी?
दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है. मीडिया को संबोधित करते हुए दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'पिछले दो दिनों में हमारे सांसदों ने इस बेहद गंभीर मुद्दे पर पत्र लिखा है.' उसके बाद उन्होंने सांसदों द्वारा लिखे गए एक जैसे पत्रों का कुछ हिस्सा पढ़ा.

उन्होंने कहा, 'मैं आपका ध्यान एक गंभीर मुद्दे की ओर आकर्षित करना चाहूंगा. दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल को तीन बार मुख्यमंत्री बनाया है. सुरक्षा में चूक हुई है और उनपर हमले हुए हैं. पुलिस का काम नागरिकों की रक्षा करना है. लेकिन यह दुख की बात है कि वे लोग मुख्यमंत्री को भी सुरक्षित करने में सफल नहीं हैं. कुछ ही दिन पहले उनके आवास के पास ड्रोन दिखा था, लेकिन इस सिलसिले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.' उन्होंने कहा, सांसदों ने यह भी इशारा किया है कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के कुछ अधिकारी पूरे दिन केजरीवाल के आवास के बाहर जमे रहते हैं.

आरोप लगाया कि भाजपा AAP को खत्म करना चाहती है
सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'पूछताछ करने पर, उन्होंने बताया कि वे विशेष ड्यूटी पर हैं. यह कौन सी खास ड्यूटी है. क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री की जासूसी की जा रही है? दिल्ली पुलिस किस कानून के तहत अपने ही मुख्यमंत्री की जासूसी कर रही है? वे मुख्यमंत्री आवास पर आने वाले लोगों पर नजर रख रहे हैं.' सांसदों ने राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की लचर होती स्थिति का भी मुद्दा उठाया.

उन्होंने कहा, 'दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री की सुरक्षा क्यों नहीं कर रही है, उनकी जासूसी क्यों कर रही है? क्या यह गैर कानूनी नहीं है? इसका तात्पर्य क्या है? यह मामला बहुत गंभीर है. वह जो कर रहे हें, हम उसका विरोध नहीं कर रहे हैं. हमें आपत्ति इसपर है कि केन्द्र उन्हें क्या करने को बोल रहा है.' उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आप को खत्म करना चाहती है.

भारद्वाज ने कहा, 'प्रधानमंत्री के साथ हमारे मतभेद को दुनिया जानती है. प्रधानमंत्री राजनीतिक रूप से मुख्यमंत्री को खत्म करना चाहते हैं. वे आप को खत्म करना चाहते हैं और इनसे गंभीर सवाल उठते हें. उन्हें इन सवालों का जवाब देना होगा.... सादे कपड़े वाले पुलिसकर्मियों को क्या खास काम दिया गया है.'

'क्या पुलिस प्रधानमंत्री आवास के बाहर भी जासूसी कर रही है?'
यह पूछने पर कि क्या पुलिसकर्मियों की संख्या मुख्यमंत्री आवास के पास ड्रोन मिलने की घटना के बाद बढ़ी हुई सुरक्षा का प्रतीक नहीं है, आप प्रवक्ता ने कहा कि जिस व्यक्ति की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी, उसे कम से कम सूचित तो किया जाएगा.

उन्होंने कहा, 'एक वरिष्ठ अधिकारी मुख्यमंत्री को जानकारी देगा और पूछेगा ‘आप क्या चाहते हैं?’ प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री से ज्यादा सुरक्षा की आवश्यकता है. इसलिए, क्या पुलिस प्रधानमंत्री आवास के बाहर भी जासूसी कर रही है? अगर वहां भी ऐसा हो रहा है तो हम इसे स्वीकार कर सकते हैं. प्रधानमंत्री आवास वाले क्षेत्र में कोई पुलिसकर्मी नहीं घूम सकता है.'
(इनपुट- भाषा)

इसे भी पढ़ें- पहलवानों ने की मेडल लौटाने की पेशकश, 'नशे की हालत में पुलिसकर्मी ने किया दुर्व्यवहार'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़