श्रीनगर: इस समय देश भर की निगाहें जम्मू कश्मीर पर लगी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 जून को जम्मू कश्मीर की सभी पार्टियों की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि मोदी सरकार जम्मू कश्मीर के सम्बंध में कोई बड़ा निर्णय ले सकती है.
इस बीच जम्मू कश्मीर प्रशासन ने इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी है. जब 2019 में अनुच्छेद 370 को खत्म किया गया था तब भी अमरनाथ यात्रा को अचानक निरस्त कर दिया गया था.
रद्द की गई अमरनाथ यात्रा
बाबा बर्फानी के दर्शन की चाह लिए अमरनाथ यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को इसके लिए अब अगले साल तक इंतजार करना पड़ेगा. बताया गया है कि कोरोना वायरस के कारण अमरनाथ यात्रा को रद्द किया गया है.
ये भी पढ़ें- गुजरात दौरे पर अमित शाह, तीन पुलों और APMC कार्यालय का किया उद्घाटन
उपराज्यपाल ने लिया फैसला
उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस साल अमरनाथ यात्रा रद्द करने का फैसला किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अमरनाथ यात्रा केवल प्रतीकात्मक होगी.
सभी पारंपरिक रस्में पहले की तरह पूरी की जाएंगी. उपराज्यपाल ने कहा कि लोगों का जीवन बचाना भी महत्वपूर्ण है.
अमरनाथ यात्रा का ऑनलाइन दर्शन किया जा सकेगा. अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि 22 अगस्त को छड़ी मुबारक 22 अगस्त को पवित्र गुफा पहुंचेगी. अमरनाथ मंदिर श्राइन बोर्ड के सीईओ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नीतीश्वर कुमार ने कहा कि छड़ी मुबारक 22 अगस्त को पवित्र गुफा में पहुंचेगी.
इसके साथ ही रक्षाबंधन के दिन अमरनाथ यात्रा का समापन होगा. उन्होंने कहा कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने कोरोना के कारण केंद्र शासित प्रदेश और देश में कोरोना के कारण बने हालात को देखते हुए ये फैसला लिया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.