नई दिल्ली: पूरी दुनिया इस समय जानलेवा और भयानक महामारी कोरोना से जूझ रही है. अमेरिका के बाद सबसे अधिक विकराल रूप भारत में है. संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा हर रोज एक हजार से अधिक रहता है. कोविड-19 (Covid 19) की तेजी के संक्रमण का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि आखिरी 10 लाख केस महज 11 दिनों में आए हैं और दो महीने के भीतर 40 लाख केस बढ़े हैं.
24 घंटे में 90 हजार से ज्यादा नये मरीज
India's #COVID19 case tally crosses 50-lakh mark with a spike of 90,123 new cases & 1,290 deaths in last 24 hours.
The total case tally stands at 50,20,360 including 9,95,933 active cases, 39,42,361 cured/discharged/migrated & 82,066 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/94CuzPAAUi
— ANI (@ANI) September 16, 2020
उल्लेखनीय है कि बीते 24 घंटे में देश में 90 हजार 123 लोग संक्रमित हुए हैं. इसके साथ ही कुल आंकड़ा 50 लाख को पार कर गया है. बीते 24 घंटे में 1290 मरीजों की मौत हुई. भारत में कोरोना महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 82 हजार 66 हो गयी है.
नये केस मिलने की रफ्तार तेजी से बढ़ी
क्लिक करें- 40 साल बाद भारत को मिलीं श्रीराम, लक्ष्मण और सीता की सदियों पुरानी मूर्तियां
उल्लेखनीय है कि देश में 1-10 लाख केस 167 दिनों में हुए थे जबकि 10-20 लाख केस महज 21 दिनों में पहुंच गए 20-30 लाख केस 16 दिन, 30-40 केस 13 दिन और 40-50 लाख केस 11 दिन में पहुंच गए थे. भारत कोरोना केस के मामले में दूसरे नंबर पर है. अमेरिका पहले और ब्राजील तीसरे नंबर है.
क्लिक करें- LAC Tension: संसद में रक्षामंत्री के बयान से घबराया चीन, हड़बड़ाहट में कही ये बात
रिकवरी के मामले में भारत सबसे अच्छी स्थिति में
दुनिया भर से कोविड-19 के आंकड़ों का संग्रह करने वाले अमेरिका के जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के मुताबिक इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों के संदर्भ में भारत सबसे आगे है, उसके बाद ब्राजील और फिर अमेरिका का स्थान आता है. भारत में अब तक 39 लाख 42 हजार से अधिक संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना से मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है. रिकवर होने वालों की अधिक संख्या के कारण ठीक हो चुके मरीजों और ऐक्टिव मरीजों के बीच अंतर भी लगातार बढ़ रहा है.