नई दिल्ली: दिल्ली, अहमदाबाद, भोपाल, इंदौर और गुजरात के कई शहरों में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर से बढ़ गया है. राजधानी दिल्ली में मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. डराने वाली बात ये है कि कई शहरों में पहले से भी तेज गति से नये मरीजों का पता चल रहा है. वैक्सीन के विषय में तरह तरह की बातें की जा रही हैं. लोगों की आशंकाओं को मिटाते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने वैक्सीन के बारे में विस्तार से बातें की हैं.
2021 के पहले तीन महीनों में शुरू हो जायेगा वैक्सीनेशन
आपको बता दें कि भारत में वैक्सीन के निर्माण पर तेजी से काम चल रहा है और केंद्र सरकार कह रही है कि जल्द ही वैक्सीन निर्माण का काम पूरा हो जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि पूरी दुनिया में 250 कोरोना वैक्सीन कंपनी हैं. इनमें से 30 की नजर भारत पर है. देश में पांच वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. 2021 के पहले तीन महीने में हमें वैक्सीन मिलेगी. सितंबर तक 25 से 30 करोड़ भारतीयों को वैक्सीन दी जाएगी.
क्लिक करें- महंगाई भत्ते पर मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, कर्मचारियों के लिए क्या है खास
65 साल से अधिक उम्र के लोगों को मिलेगी वरीयता
डॉ हर्षवर्धन ने जानकारी दी है कि सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी और इसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर, पुलिस और पैलामिलिट्री फोर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी.
क्लिक करें- Hathras Case: चारों आरोपियों का Brain Mapping और Polygraph Test कराएगी CBI
उन्होंने बताया कि इसके बाद 65 साल से ऊपर के उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगेगी. वैक्सीन देने के मामले में आम लोगों में इसी आयु वर्ग के नागरिकों को वरीयता दी जाएगी और फिर 50 साल से अधिक के ग्रुप को कोरोना से लड़ने का टीका लगाया जाएगा.
भारत में 85 लाख मरीज स्वस्थ
आपको बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के 90 लाख संक्रमित केस में करीब 85 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. दुनियाभर में सबसे ज्यादा रिकवरी रेट भारत का है. दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के खतरे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि यहां की हालत को कंट्रोल में लाने के लिए केंद्र ने दो बार दखल दिया था और खुद गृहमंत्री अमित शाह महामारी पर गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234