बंगाल को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग खारिज, जानिए पूरा मामला

उत्तर बंगाल के जातीय समूह ने भाजपा संसद की पृथक केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग खारिज कर दी, आपको इस रिपोर्ट में पूरा मामला समझाते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 22, 2021, 06:40 PM IST
  • उत्तर बंगाल को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग खारिज!
  • अलीपुरद्वार से भाजपा सांसद जॉन बार्ला ने रखी थी मांग
बंगाल को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग खारिज, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली: पिछले कई दशकों में उत्तर बंगाल को पृथक राज्य बनाने को लेकर आंदोलन का नेतृत्व करने वाले कई जातीय समूह ने क्षेत्र के सभी जिलों को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की भाजपा सासंद की विवादित मांग को खारिज कर दिया है और इसे ‘अवास्तविक’ तथा ‘प्रतिशोधी’ कदम बताया है.

भाजपा सांसद ने की थी ये मांग

अलीपुरद्वार से भाजपा सांसद जॉन बार्ला ने बंगाल को विभाजित करने की मांग कर राज्य में सियासी बहस छेड़ दी है। हालांकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और अन्य पार्टियों ने कड़ा ऐतराज जताया है.

बार्ला की मांग की क्षेत्र के प्रमुख पहचान आधारित समूहों -गोरखा जन मुक्ति मोर्चा(जीजेएम), ग्रेटर कूच बिहार पीपल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) और कामतापुर आंदोलन समर्थकों ने हिमायत नहीं की है.

उन्होंने कहा कि यह 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बेचैनी पैदा करने की एक कोशिश है. बार्ला ने उत्तर बंगाल के पार्टी नेताओं के साथ बातचीत करते हुए कहा था कि वह इस मामले को संसद के आगामी मानसून सत्र में उठाएंगे. हालांकि उनके नजरिए का जलपाईगुड़ी से भाजपा सांसद जयंत रॉय और अन्य नेताओं ने समर्थन किया है.

प्रदेश भाजपा ने मांग से बनाई दूरी

हालांकि प्रदेश भाजपा ने उनकी इस मांग से दूरी बना ली है कि और कहा कि यह बार्ला की निजी राय है. पहले इस क्षेत्र में एक स्वायत्त आदिवासी क्षेत्र के लिए आंदोलन का नेतृत्व करने वाले बार्ला ने कहा कि उत्तर बंगाल की लंबे समय से उपेक्षा की गयी है और टीएमसी के नेतृत्व वाले राज्य से इसे अलग करके ही क्षेत्र में विकास की शुरुआत करने का एकमात्र तरीका हो सकता है.

अपने रुख पर डटे रहे भाजपा सांसद ने कहा, “अतीत में यहां अलग कामतापुरी, ग्रेटर कूचबिहार और गोरखालैंड के लिए आंदोलन होते रहे हैं. इसने मुझे यह मांग उठाने के लिए प्रेरित किया और सच कहूं, तो उत्तर बंगाल क्षेत्र लंबे समय से उपेक्षित रहा है. इसे अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाना चाहिए.”

तराई-डुआर्स के आदिवासी नेता ने यह भी कहा कि वह और क्षेत्र के अन्य नेता इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.

सीएम ममता ने किया मांग का विरोध

उनकी टिप्पणी ने राज्य में सियासी तूफान ला दिया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने और सत्तारूढ़ टीएमसी ने इसका कड़ा विरोध किया. बनर्जी ने कहा, “ हम बंगाल के किसी भी बंटवारे का विरोध करते हैं. हम इसकी कभी इजाजत नहीं देंगे.”

टीएमसी ने भगवा दल को ‘बंगाल विरोधी’ संगठन बताया जो राज्य का बंटवारा कर मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में अपनी हार का बदला लेना चाहती है.

उत्तर बंगाल में आठ जिले हैं जिसमें दार्जिलिंग भी शामिल है जो पश्चिम बंगाल के लिए आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि वहां चाय बागान, लकड़ी और पर्यटन उद्योग है.

'चिकन नेक' के नाम से जाना जाता है

यह स्थान देश के लिए रणनीतिक रूप से अहम है, क्योंकि यहीं पर सिलीगुड़ी कॉरिडोर है जो मुख्य भूमि को पूर्वोत्तर राज्यों से जोड़ता है. इसे आमतौर पर 'चिकन नेक' के नाम से जाना जाता है. इस क्षेत्र की नेपाल, भूटान एवं बांग्लादेश से सीमा लगती है.

क्षेत्र 1980 की दशक के शुरुआत से पृथक राज्य की मांग को लेकर कई हिंसक आंदोलन का गवाह रहा है. यह आंदोलन गोरखा, राजबंशी, कूच और कामतापुरी समुदायों जैसे जातीय समूह ने चलाए थे.

जीजेएम के महासचिव रोशन गिरी ने बार्ला के मांग को खारिज करते हुए कहा, “उत्तर बंगाल के सभी जिलों को मिलाकर एक केंद्र शासित प्रदेश या एक अलग राज्य किस उद्देश्य की पूर्ति करेगा? हम अलग गोरखालैंड राज्य चाहते थे. हम 1980 के दशक से इसके लिए लड़ रहे हैं. हमें भाजपा पर भरोसा नहीं है. उन्होंने 2009 से हमें बेवकूफ बनाया है.”

1986 में एक हिंसक आंदोलन शुरू किया

गोरखालैंड की मांग पहली बार 1980 के दशक में की गई थी और सुभाष घीसिंग के नेतृत्व वाले जीएनएलएफ ने 1986 में एक हिंसक आंदोलन शुरू किया, जो 43 दिनों तक चला, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए.

इस आंदोलन की वजह से 1988 में दार्जिलिंग गोरखा पर्वत परिषद का गठन किया गया। 2011 में टीएमसी के बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के बाद गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) गठित किया गया जिसके प्रमुख जीजेएम सुप्रीमो बिमल गुरुंग बने.

भाजपा 'झूठे वादे' कर रही है!

जीजेएम के गुरुंग गुट से जुड़े गिरी ने दावा किया कि भाजपा 'झूठे वादे' कर रही है और उनके संगठन को अब बनर्जी पर पूरा भरोसा है क्योंकि उन्होंने स्थायी राजनीतिक समाधान का वादा किया है. उनके संगठन ने विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी से हाथ मिलाया है.

उनकी हां में हां मिलते हुए जीसीपीए के बंगशी बदन बर्मन ने कहा कि अलग केंद्र शासित प्रदेश राजबंशी के लिए एक स्वतंत्र राज्य की मांग के समान नहीं हैं, जिनकी राज्य की अनुसूचित जाति में सबसे ज्यादा आबादी हैं.

उन्होंने कहा, “स्वतंत्रता के बाद कूच बिहार रियासत का भारत में विलय हुआ और इसे सी-श्रेणी का राज्य बनाने का वादा किया गया था. लेकिन वह वादा पूरा नहीं हुआ और कूचबिहार रियासत का कुछ हिस्सा असम और पश्चिम बंगाल के बीच बंट गया. इसलिए उत्तर बंगाल को एक राज्य या केंद्र शासित प्रदेश बनाने से बहुत मदद नहीं मिलेगी.”

कामतापुर पीपल्स पार्टी (यूनाइटिड) के अध्यक्ष निखिल रॉय ने कहा कि यह मांग वास्तविक नहीं है और वे क्षेत्र को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग का समर्थन नहीं करेंगे.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में दरिंदगी: डेढ़ साल की बच्ची, रेप और मौत

कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि 'ऐसा प्रस्ताव केवल जनता को विभाजित करेंगा और कभी वास्तविकता नहीं बनेंगा, क्योंकि इसे पहले विधानसभा से पारित कराने की जरूरत है.'

इसे भी पढ़ें- धर्मांतरण जेहाद के खिलाफ CM Yogi का एक्शन, NSA और गैंगस्टर एक्ट लगाने का निर्देश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़