लॉकडाउन: किसानों के संकट काटने के लिये वित्तमंत्री करेंगी अहम योजनाओं का ऐलान

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बृहस्पतिवार को किसानों के जीवन में आये संकटों और समस्याओं का निवारण करने के लिए अहम घोषणाएं करेंगी.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 14, 2020, 11:06 AM IST
लॉकडाउन: किसानों के संकट काटने के लिये वित्तमंत्री करेंगी अहम योजनाओं का ऐलान

नई दिल्ली: कोरोना संकट के कारण सम्पूर्ण मानव जाति पर समस्याओं और तकलीफों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक के बाद एक आये दिन गरीब, मजदूर और किसानों की समस्याएं लोगों के सामने उबरकर आ रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसीलिए देशवासियों को 20 लाख करोड़ की सौगात दी है. इस आर्थिक पैकेज के बारे में वित्तमंत्री विस्तृत जानकारी दे रही हैं. आज निर्मला सीतारमण किसानों के लिए कुछ अहम योजनाओं का श्री गणेश कर सकती हैं.

किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

आपको बता दें कि जब से देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान हुआ है तब से कृषि क्षेत्र को नुकसान उठाना पड़ रहा है. बेमौसम बारिश की वजह से गेहूं और गन्ने की फसलों को बहुत नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री आज कृषि सेक्टर और उससे जुड़ी गतिविधियों को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती हैं. इसके साथ ही सप्लाई चैन को दुरुस्त करने के लिए मोदी सरकार की ओर से बड़ी राहत दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन: काल के गाल में समा रहे पैदल घर जाने वाले गरीब मजदूर

भारतीय ब्रांड को ग्लोबल बनाने पर काम

निर्मला सीतारमण ने कहा था कि पैकेज का ऐलान आत्मनिर्भर भारत के विजन को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इसके पांच स्तंभ इकोनॉमी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सिस्टम, डेमोग्राफी और डिमांड हैं. आत्मनिर्भर भारत के लिए कई कदम उठाए गए. किसानों, कामगारों, मजदूरों के अकाउंट में सीधे पैसे डाले गए, जो एक तरह से अपने आप में क्रांति थी. उन्होंने कहा कि हमारा फोकस लोकल ब्रांड को ग्लोबल बनाना है.

ये भी पढ़ें- कोरोना प्रभावित देशों के आसमान में नीली रोशनी, क्या ये 'एलियन शिप' थे

MSME की परिभाषा में बदलाव

आपको बता दें कि रियल एस्टेट के मामले में एडवाइजरी जारी होगी कि सभी प्रोजेक्ट्स को मार्च से आगे 6 महीने तक मोहलत दी जाएगा. वित्तमंत्री ने कहा कि एमएसएमई की परिभाषा में बदलाव किया गया है. ज्यादा टर्नओवर के बावजूद एमएसएमई का दर्जा खत्म नहीं होगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़