मिनट दर मिनट निश्चित, जानिए तीन घंटे के प्रवास में पीएम मोदी कब करेंगे भूमि पूजन

पांच अगस्त को बुधवार सुबह पीएम मोदी का राजधानी दिल्ली से प्रस्थान होगा, पीएम मोदी अयोध्या में तीन घंटे का प्रवास करेंगे. संभावित कार्यक्रम की जानकारी के मुताबिक, सुबह 09.35 बजे दिल्ली से विशेष विमान उड़ान भरेगा और 10.35 पर लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग होगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 4, 2020, 04:50 PM IST
    • पीएम मोदी अयोध्या में तीन घंटे का प्रवास करेंगे
    • अयोध्या की भूमि पर उतरते ही सबसे पहले रामभक्त हनुमान जी के दर्शन करेंगे
मिनट दर मिनट निश्चित, जानिए तीन घंटे के प्रवास में पीएम मोदी कब करेंगे भूमि पूजन

अयोध्याः पांच अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या पहुंचेंगे और सदियों से अपने अपने आराध्य को भवन और उनकी भूमि में विराजित होने की आस लगाए श्रद्धालुओं को विश्वास को पूरा करेंगे. पांच अगस्त का वह पल जब नींव में मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखी जाएगी, स्वर्णिम होगा. इस पल के लिए देश, उत्तर प्रदेश और अयोध्या ने पूरी तैयारी कर रखी है. 

समय सारिणी है तैयार
अब बस इंतजार है कि कब यह बचे हुए समय बीतें और मंदिर निर्माण का शुभ शंखनाद हो. इसके साथ ही अटकलें लग रही हैं कि पीएम मोदी का कार्यक्रम कब किस वक्त और कितने समय के लिए होगा. कब-कब क्या किया जाएगा, यह पूरी समय सारिणी तैयार हो चुकी है.

जिसके तहत पीएम मोदी अयोध्या में पहुंचेंगे और भूमि पूजन करेंगे. कार्यक्रम की समय सारिणी पर डालते हैं एक नजर-

सुबह 09.35 बजे दिल्ली से करेंगे प्रस्थान
पांच अगस्त को बुधवार सुबह पीएम मोदी का राजधानी दिल्ली से प्रस्थान होगा, पीएम मोदी अयोध्या में तीन घंटे का प्रवास करेंगे. संभावित कार्यक्रम की जानकारी के मुताबिक, सुबह 09.35 बजे दिल्ली से विशेष विमान उड़ान भरेगा और 10.35 पर लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग होगी.

यहां से 10.40 बजे हेलिकॉप्टर से पीएम मोदी अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे. 11.30 बजे अयोध्या साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग होगी. 

सबसे पहले होंगे हनुमान गढ़ी में दर्शन
पीएम मोदी अयोध्या की भूमि पर उतरते ही सबसे पहले रामभक्त हनुमान जी के दर्शन करेंगे. इसके लिए 11:40 बजे हनुमान गढ़ी पहुंचेंगे और 10 मिनट दर्शन-पूजन करेंगे. यहां पूजन करने बाद ठीक 12 बजे पीएम मोदी जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे.

इसके बाद क्रमवार एक-एक कर यहां कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे. 

आगे की संभावित समय सारिणी

  • 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहूंचने का कार्यक्रम.
  • 10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन - पूजन.
  • 12:15 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण.
  • 12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ.
  • 12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना.
  • 1.10 बजे नृत्यगोपाल दास वेदांती जी सहित ट्रस्ट कमेटी से करेंगे भेंट.
  • 2:05 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिये प्रस्थान.
  • 2:20 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर. 

अफवाहों पर चोट: 5 अगस्त को किसी योजना का शिलान्यास नहीं करेंगे PM मोदी, सिर्फ पूजा

राम मंदिर भूमिपूजन: पीएम के आगमन से पहले अयोध्या सील, पुलिस ने जारी किए कड़े नियम

ट्रेंडिंग न्यूज़