GZB: क्यों जज और वकीलों में हो गई झड़प? पुलिस ने किया लाठीचार्ज, गाजियाबाद कोर्ट में भारी पुलिसबल तैनात

Judge Lawyers Fight in GZB: पुलिस और वकीलों के बीच झड़प के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें पुलिस वकीलों को अदालत परिसर से हटाने के लिए लाठीचार्ज करती दिख रही है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Oct 29, 2024, 05:23 PM IST
  • कोर्ट परिसर में पुलिस चौकी को नुकसान पहुंचाया गया
  • वकील, पुलिसकर्मी घायल
GZB: क्यों जज और वकीलों में हो गई झड़प? पुलिस ने किया लाठीचार्ज, गाजियाबाद कोर्ट में भारी पुलिसबल तैनात

Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद जिला न्यायालय में वकीलों और एक न्यायाधीश के बीच बार एसोसिएशन के एक सदस्य से जुड़े एक मामले को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद वहां झड़प हो गई. तनाव बढ़ने पर पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसके परिणामस्वरूप कई वकील घायल हो गए.

पुलिस और वकीलों के बीच झड़प के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें पुलिस वकीलों को कोर्ट परिसर से हटाने के लिए लाठीचार्ज करती दिख रही है.

झड़प के दौरान कोर्ट रूम में कुर्सियां ​​भी फेंकी गईं. जिला जज के साथ बहस छिड़ गई, जिसके कारण वकीलों का एक बड़ा समूह जज के चैंबर के आसपास इकट्ठा हो गया. इंडिया रिपोर्ट के अनुसार जज ने इसके बाद पुलिस को सूचित किया, जो मौके पर पहुंची और वकीलों को हटाना शुरू कर दिया.

लाठीचार्ज से नाराज वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया और कोर्ट परिसर में पुलिस चौकी को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने जज के खिलाफ नारे भी लगाए.

CRPF को तैनात किया गया
घटना के बाद सभी जजों ने कोर्ट में काम करना बंद कर दिया और बार एसोसिएशन ने बैठक बुलाई. सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक तस्वीर में एक वकील के सिर पर चोट लगी हुई दिखाई दे रही है. पुलिसकर्मी को भी चोट आई है. मौके पर CRPF के जवानों को भी तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें- Ayushman Bharat Yojana: दिवाली से पहले 70+ बुजुर्गों के लिए गुड न्यूज, फ्री में होगा इलाज, इन राज्यों में नहीं मिलेगा लाभ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़