जम्मू-कश्मीर में कब हो सकते हैं चुनाव? चुनाव आयोग ने दी जानकारी!

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि विधानसभा चुनाव मौसम और सुरक्षा संबंधी चिंताओं समेत विभिन्न कारकों को ध्यान में रखकर कराए जाएंगे.

Edited by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 19, 2023, 02:46 AM IST
  • मुख्य चुनाव आयुक्त ने दी जानकारी.
  • तीन राज्यो में हुई चुनाव की घोषणा.
जम्मू-कश्मीर में कब हो सकते हैं चुनाव? चुनाव आयोग ने दी जानकारी!

नई दिल्ली. मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव मौसम और सुरक्षा संबंधी चिंताओं समेत विभिन्न कारकों को ध्यान में रखकर कराए जाएंगे. केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव के संभावित समय के बारे में एक संवाददाता के सवाल का जवाब देते हुए कुमार ने कहा कि जहां भी चुनाव कराए जाने हैं, वहां आयोग का कर्तव्य है कि तय प्रक्रिया के तहत सरकार का गठन कराया जाए.

परिसीमन की प्रक्रिया पूरी
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इसी तरह मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है. सीईसी ने कहा कि पुनर्व्यवस्थित और नए निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन अधिकारी और अतिरिक्त चुनाव पंजीकरण अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं. कुमार ने कहा कि प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद चुनाव कराए जाने चाहिए और मौसम, सुरक्षा चिंताओं और अन्य सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए फैसला किया जाएगा.

गृह मंत्री ने भी चुनाव के लिए किया था आश्वस्त
इससे पहले अक्टूबर 2022 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि चुनाव आयोग द्वारा संशोधित मतदाता सूची के प्रकाशन की कवायद पूरी होने के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. 

अमित शाह ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में एक जनसभा में कहा था- हमने एक राजनीतिक प्रक्रिया शुरू की है. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि एक बार चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची प्रकाशित करने का काम पूरा हो जाने के बाद, चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ कराए जाएंगे और आपके अपने चुने हुए प्रतिनिधि यहां शासन करेंगे.'

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में चुनाव की घोषणा
वहीं बुधवार को चुनाव आयोग ने की नगालैंड, मेघालय व त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों में चुनावी तारीखों का एलान कर दिया. त्रिपुरा में 16 फरवरी और नगालैंड-मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होगा. 2 मार्च को तीनों राज्यों में मतगणना होगी.

ये भी पढ़ेंः यूपी: इन जिलों की 30 जेलों में लगेंगे कैमरे, जानें क्या है योगी सरकार का मकसद

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़