नई दिल्ली: Kisan Andolan Live Updates News in Hindi: किसानों एक बार फिर दिल्ली कूच का ऐलान किया है. इसके लिए वे क्रेन और जेसीबी भी लेकर आए हैं, ताकि बैरिकेडिंग को तोड़ा जा सके और आगे रास्ता बनाया जा सके. प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनान कर दी है. गौरतलब है कि ने सरकार ने किसानों को 5 साल के लिए 5 फसलों पर MSP देने का प्रस्ताव दिया था. इसे किसान नेताओं ने खारिज कर दिया था. किसान नेताओं का कहना है कि हम सभी 23 फसलों पर MSP चाहते हैं. किसान MSP का कानून मांग रहे हैं. इसके अलावा कर्जमाफी समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसान आंदोलनरत हैं.
किसान नेता बोले- शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली कूच करेंगे
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि हमने सरकार से बात की और हाथ जोड़कर निवेदन किया कि हमारी मांग मान लें. हम शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली में प्रवेश करेंगे. हमारी मांग है कि सरकार MSP पर कानून बना दे. यदि सरकार कानून बना देती है तो हम अभी आंदोलन खत्म कर देंगे.