भारत के इन 10 राज्यों में कोरोना के 84% से ज्यादा केस! पढ़िए, ताजा UPDATE

भारत में कोरोना से प्रभावित 10 राज्यों में 2 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले पाए गए हैं. वाकई आंकड़े चौंकाने वाले हैं, लेकिन आपको देश और इन 10 राज्यों में कोरोना के ताजा अपडेट से रूबरू होना चाहिए..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 7, 2020, 02:28 PM IST
    • 10 राज्यों में सबसे ज्यादा फैला है कोरोना
    • 10 राज्यों में भारत के 84% से ज्यादा केस
    • कोरोना से 95% मौतें 10 राज्यों में दर्ज
    • भारत के 10 राज्‍यों की हालत बेहद खराब
    • महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज
    • दिल्ली में डरा रही कोरोना की रफ्तार
भारत के इन 10 राज्यों में कोरोना के 84% से ज्यादा केस! पढ़िए, ताजा UPDATE

नई दिल्ली: देश में खतरनाक वायरस तेजी से पांव पसार रहा है, तो वहीं भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्‍या ढाई लाख के करीब पहुंच चुकी है. भारत में कोरोना महामारी का असर 10 राज्यों पर सबसे ज्यादा नजर आ रहा है.

10 राज्यों में सबसे ज्यादा फैला है कोरोना

कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले मुख्य 10 राज्य हैं. जिसमें महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु, दिल्‍ली, गुजरात, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और बिहार शामिल हैं. आपको इन राज्यों में कोरोना के ताजा मामलों से रूबरू करवाते हैं.

10 राज्यों में भारत के 84% से ज्यादा केस

आंकड़ों के हिसाब से देश के 84 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना मरीज इन्हीं 10 राज्‍यों में हैं. अगर आप आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो महाराष्ट्र में अबतक 82 हजार 968 केस, तमिलनाडु में 30 हजार 152 केस, देश की राजधानी दिल्ली में अबतक 27 हजार 654 केस , गुजरात में 19 हजार 592 केस, इसके साथ ही राजस्‍थान में 10 हजार 331 संक्रमण के मामले, वहीं उत्‍तर प्रदेश में 9 हजार 733 केस, जबकि मध्‍य प्रदेश में 9 हजार 228 मामले, पश्चिम बंगाल में 7 हजार 738 कोरोना के केस, कर्नाटक में 5 हजार 213 केस और बिहार में 4 हजार 915 कोरोना संक्रमण के मामवे सामने आए हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. यानी पहले पायदान पर महाराष्ट्र और कोरोना के सबसे ज्यादा मामले वाले Top-10 राज्यों में 10वें स्थान पर बिहार है.

कोरोना से 95% मौतें 10 राज्यों में दर्ज

इन 10 राज्यों में 2 लाख 07 हजार 524 कोरोना मरीज है. वहीं अगर कोरोना महामारी से मरने वालों के आंकड़े पर नजर डाले तो मृत्यु के 95% केस भी इन्‍हीं 10 राज्‍यों से है. इन 10 राज्यों  6,300 से ज्‍यादा मरीजों की मौत हुई है. यदि केस-फैटलिटी रेट की बात करें को मुख्य चार प्रदेशों में इसका आंकड़ा 4 से 6 फीसदी है. जिनमें महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल है. वहीं अगर राजस्थान, तमिलनाडु और कर्नाटक की बात करें तो यहां फैटलिटी रेट 3 फीसदी से कम है.

कोरोना काल में कैसा है देश का हाल?

केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 07 जून 2020, सुबह 8 बजे तक कोरोना वायरस पर नवीनतम जानकारी को लेकर जो आंकड़ा जारी किया गया है. उसके अनुसार देश में सक्रिय मामले: 1,20,406, ठीक / अस्पताल से छुट्टी / देशांतर मामले: 1,19,293 और मत्यु के मामले: 6,929 हैं. वहीं अगर कोरोना के कुल मामले की बात करें तो इसकी संख्या 2 लाख 46  हजार 628 है.

दिल्ली में डरा रही कोरोना की रफ्तार

वहीं अगर देश की राजधानी दिल्ली के हालात का जिक्र करें, तो अभी तक यहां कुछ ठीक होता नहीं दिख रहा है. राजधानी दिल्ली में 100 कोरोना टेस्‍ट में से 25 पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, वाकई ये आंकड़ा बेहद डराने वाला है. देश की राजधानी में कोरोना का प्रकोप विकराल रुप लेने लगा है.

इन आंकड़ों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि राजधानी में कोरोना की रफ्तार हर किसी को सहमा रही है. बता दें, बीते 7 मई से 21 मई के बीच दिल्ली में प्रति 100 मामलों पर 7 फीसदी पॉजिटिव केस थे, वहीं 19 मई से 1 जून के बीच ये आंकड़ा दोगुना हो गया और 14 प्रतिशत तक पहुंच गया. वहीं वर्तमान में 100 टेस्‍ट पर कन्‍फर्म केस मिलने वाली तादाद 25% के पार पहुंच गई है.

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल बोले, 'दिल्ली सरकार के अस्पतालों में केवल दिल्लीवासियों का इलाज होगा'

वहीं केंद्र और राज्य सरकारें जल्द से जल्द कोरोना महामारी को थामने के लिए हर संभव कदम उठा रही है, जिससे जल्द से जल्द भारत में कोरोना का अंत किया जा सके.

इसे भी पढ़ें: इस अमेरिकी महिला के साथ सेक्स करना चाहते थे पाकिस्तानी PM इमरान खान

इसे भी पढ़ें: बिहार में चुनावी शंखनाद: देश में पहली बार वर्चुअल रैली आज, शाह देंगे भाषण

ट्रेंडिंग न्यूज़