Terror plan: आतंकियों तक हथियार पहुंचाने की साजिश का भंडाफोड़

पाकिस्तान (Pakistan) की पूरी कोशिश है कि वह किसी भी तरह भारत में बैठे अपने भाड़े के आतंकवादियों तक हथियार पहुंचा दे. इसके लिए वह कश्मीर लेकर पंजाब (Kashmir to punjab) तक लगती हुई अपनी सीमा से हथियार भिजवा रहा है. कुपवाडा के बाद फिरोजपुर में फिर ऐसी घटना सामने आई है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 13, 2020, 08:17 PM IST
    • पंजाब से आतंकियों को अत्याधुनिक हथियार भेजने की कोशिश
    • बीएसएफ ने किया जब्त
    • कश्मीर में भी हो चुकी है कोशिश
Terror plan: आतंकियों तक हथियार पहुंचाने की साजिश का भंडाफोड़

नई दिल्ली: पाकिस्तान भारत के खिलाफ खतरनाक साजिश में जुटा हुआ है. भारत ने सख्ती करके अंदर मौजूद आतंकियों को या तो खत्म करक दिया है या फिर दुबक कर बैठने के लिए मजबूर कर दिया है. उन्हें हथियारों और संसाधनों की कमी पड़ने लगी है. 

 पाकिस्तान भारत के आतंकी समूहों को जोर शोर से हथियार पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. इसी सिलसिले में पंजाब के फिरोजपुर में बेहद आधुनिक और सोफिस्टिकेटेड हथियार बरामद किए. 

BSF को मिली सफलता

फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास पंजाब के अबोहर सेक्टर से शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया. बीएसएफ की 124वीं बटालियन ने तीन एके-47 राइफलें, 6  राउंड मैगजीन, 91 राउंड 7.62 एमएम गोलाबारूद, 2 एम -16 राइफल, 4 एम -16 राइफल मैगजीन, 57 राउंड 5.56 एमएम गोला बारूद, 2 चीनी पिस्तौल, 4 पिस्तौल मैगजींस और 20 राउंड 7.63 मिमी गोला बारूद जब्‍त किया है.

बीएसएफ ने ट्विटर पर भारत-पाकिस्तान सीमा के पास पंजाब के अबोहर सेक्टर (Abohar sector)  में अधिकारियों द्वारा की गई जब्ती का विवरण दिया. बीएसएफ ने कहा कि उसके सतर्क सैनिकों ने एक बार फिर राष्‍ट्र-विरोधी तत्‍वों द्वारा प्रतिबंधित वस्‍तुओं की खेप को भारत में भेजने की कोशिश को नाकाम कर दिया है.

कश्मीर में भी आतंकियों को हथियार पहुंचाने की कोशिश 

पाकिस्तान ने कश्मीरी आतंकियों के लिए पहाड़ी से हथियार और गोला बारूद फेंकने की कोशिश की थी.  सुरक्षा बलों ने हाल ही में नियंत्रण रेखा के पास हाल ही में हथियारों और गोला बारूद के जखीरे को बरामद किया था. सीमा पार के लॉन्च पैड पर हलचल बढ़ी है. 

आतंकियों के समर्थकों को पाकिस्तान से फेंकी हुई ऐसे हथियारों के ऐसी खेप की जानकारी होती है, जो उन्हे चुपके से उठाकर घाटी में सक्रिय आतंकियों तक पहुंचाते हैं. इस खुलासे के बाद नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में रहने वाले नागरिकों की आवाजाही के लिए सख्त निगरानी भी रखी जा रही है. पिछले एक हफ्ते में उत्तरी कश्मीर के बारामुला और कुपवाड़ा से हथियारों के तीन बड़े जखीरे पकड़े गए हैं. इसमें आधुनिक हथियार भी शामिल हैं. सुरक्षाबलों को जानकारी मिली है कि बॉर्डर इलाके में अभी हथियारों और गोला बारूद का काफी बड़ा जखीरा मौजूद है. 

कुछ ही दिन पहले ड्रोन के जरिए भी कश्मीरी आतंकियों तक हथियार पहुंचाने की कोशिश की गई थी. पाकिस्तानी हथियारों से लदे दो ड्रोन्स को भर्तियां सुरक्षाबलों ने जम्मू में मार भी गिराया था. जम्मू के पुंछ और राजौरी नियंत्रण रेखा से भी हथियारों को इस तरफ ट्रांसपोर्ट करने की कोशिश पाकिस्तान की तरफ से जारी है. 

जारी रहती है पाकिस्तान की करतूत

 इस साल बीएसएफ ने पंजाब की सीमा से अब तक 394.742 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है और भारतीय सीमा को पार कर रहे 77 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 10 पाकिस्तान घुसपैठियों, 32 विभिन्न प्रकार के हथियार (शनिवार को हुई जब्ती को मिलाकर) , 57 अलग-अलग मैगजीन (शनिवार को हुई जब्ती समेत), 650 राउंड गोला-बारूद, 6 पाकिस्तान मोबाइल फोन और 10 पाकिस्तानी सिम कार्ड जब्‍त किए हैं.

भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमाओं पर रक्षा के लिए 2.65 लाख सुरक्षा बल तैनात हैं. 

ये भी पढ़ें--चीन, पाकिस्तान और आतंकवादी मिलकर भारत में हमला करना चाहते हैं. 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़