बंगलूरू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुमकुर में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किस्त किसानों को दी. पीएम मोदी ने यहां डिजिटल ट्रांजैक्शन के जरिए 12000 करोड़ रुपये की राशि को ट्रांसफर किया जो कि 6 करोड़ किसानों के खाते में गए. इस योजना की ये तीसरी किस्त है.बता दें पीएम मोदी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं.
CAA के विरोधियों पर भी गरजे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकता कानून के विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों को आज भारत की संसद के खिलाफ नारे लगाने हैं वो पहले पाकिस्तान के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों के समर्थन में नारे लगाएं. उन्होंने कहा कि जो विपक्षी दल भारत की संसद के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की हरकतों को बेनकाब करने की जरुरत है.अगर आपको आंदोलन करना ही है, तो पाकिस्तान के पिछले 70 साल के कारनामों के खिलाफ आंदोलन करना चाहिए.
तुमकुरु में श्रीसिद्धगंगा मठ भी पहुंचे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुमकुर के श्रीसिद्धगंगा मठ का भी दौरा किया. यहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने 21 वीं सदी के तीसरे दशक में नई ऊर्जा और नए जोश के साथ प्रवेश किया है. पिछले दशक की शुरुआत के समय देश के माहौल के बारे में आपको पता होगा, लेकिन यह तीसरा दशक उम्मीदों और आकांक्षाओं की मजबूत नींव के साथ शुरू हुआ है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्री सिद्धगंगा मठ म्यूजियम की नींव रखी. नींव रखने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया.
पढ़ें- बंगाल चुनाव: 19 में हाफ के बाद 21 में साफ के नारे पर निकल पड़ी है भाजपा
एयरपोर्ट पर CM येदियुरप्पा ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया. सीएम येदियुरप्पा के साथ कई अन्य नेताओं और अधिकारियों ने उन्हें पुष्प देकर सम्मानित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि इस पवित्र भूमि से वर्ष 2020 की शुरुआत कर रहा हूं. मेरी कामना है कि श्री सिद्धगंगा मठ की यह पवित्र ऊर्जा हमारे देश के लोगों के जीवन को समृद्ध बनाए. पीएम मोदी गुरुवार को ही बेंगलुरु में डीआरडीओ की पांच युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे.