क्या भीख मांगना अपराध है? याचिका पर SC ने 5 राज्यों से 3 हफ्ते में मांगा जवाब

भीख मांगने को अपराध की श्रेणी से हटाने की याचिका पर देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट (SC) ने बिहार समेत 5 राज्यों से 3 हफ्ते में जवाब मांगा है.

Written by - Sumit Kumar | Last Updated : Apr 9, 2021, 08:09 PM IST
  • भीख मांगने को अपराध की श्रेणी से हटाने की मांग
  • याचिका पर 5 राज्यों को 3 हफ्ते में देना है जवाब
क्या भीख मांगना अपराध है? याचिका पर SC ने 5 राज्यों से 3 हफ्ते में मांगा जवाब

नई दिल्ली: भीख मांगने को अपराध की श्रेणी से हटाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 5 राज्य को जवाब देने के लिए 3 हफ्ते का और समय दे दिया है. अब 3 हफ्ते में बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब और हरियाणा सरकार को कोर्ट में जवाब देना होगा.

जवाब दाखिल नहीं हुआ तो मिला और समय

पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार समेत इन पांच राज्यों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था लेकिन राज्यों की ओर से अब तक जवाब दाखिल ना करने के चलते आज सुनवाई टल गई.

दरअसल, याचिका में कहा गया कि इन प्रविधानों के चलते लोगों के पास भीख मांगकर अपराध करने या भूखा मरने का 'अनुचित विकल्प' ही बचेगा. याचिका में दावा किया गया है कि भीख मांगने को अपराध बनाने संबंधी धाराएं संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन हैं.

मेरठ के विशाल पाठक की याचिका पर सुनवाई

ये याचिका मेरठ निवासी विशाल पाठक ने दायर की है. याचिका में दिल्ली हाई कोर्ट के अगस्त 2018 के उस फैसले का जिक्र किया गया है, जिसमें कहा गया था राष्ट्रीय राजधानी में भीख मांगना अब अपराध नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें- काला जादू, अंधविश्वास और जबरन धर्मांतरण के खिलाफ दायर याचिका पर SC का सुनवाई से इनकार

याचिका में ये भी कहा गया है कि बंबई भिक्षावृत्ति रोकथाम अधिनियम, 1959 के प्रविधान, जिनमें भीख मांगने को एक अपराध के रूप में माना गया है, संवैधानिक रूप से नहीं टिक सकता है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में 2011 की जनगणना का उल्लेख करते हुए कहा गया था कि भारत में भिखारियों की कुल संख्या 4,13,670 है. पिछली जनगणना के बाद से यह संख्या बढ़ी है.

इसे भी पढ़ें- किसान आंदोलन की वजह से सड़क ब्लॉक पर SC सख्त; यूपी और हरियाणा सरकार को भेजा नोटिस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़