नई दिल्ली: भारत ने बुधवार को ओडिशा के तट से दूर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-3 का सफल परीक्षण किया. रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि सफल परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किए गए नियमित उपयोगकर्ता प्रशिक्षण लॉन्च का हिस्सा था. अधिकारी ने कहा कि लॉन्च एक पूर्व निर्धारित सीमा के लिए किया गया था और सिस्टम के सभी परिचालन मानकों को मान्य किया गया था.
DRDO ने 100 से अधिक तकनीकों को किया शामिल
DRDO के अधिकारियों ने कहा कि भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान के अनुरूप, संग्रह में एलआईसी संचालन के लिए DRDO द्वारा विकसित 100 से अधिक तकनीकों, प्रणालियों और उत्पादों को शामिल किया गया है. यह केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए सूचनाओं का बहुमूल्य भंडार है.
सहयोग, एलआईसी संचालन के लिए प्रौद्योगिकियों और प्रणालियों को विकसित करने के लिए संस्थागत रूप से, DRDO को एलआईसी संचालन के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए आवश्यक कई उत्पादों और प्रणालियों को विकसित करने में मदद मिली है. DRDO ने कहा कि सहयोग ने एलआईसी संचालन के लिए भविष्य की आवश्यकताओं की पहचान करने और उनके विकास के लिए रोडमैप को परिभाषित करने में भी मदद की है.
इसरो ने भी किया रॉकेट का सफल प्रक्षेपण
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. केरल के तिरुअनंतपुरम के थुंबा तट से RH200 रॉकेट का लगातार 200वां सफल प्रक्षेपण किया गया. इसरो ने इसे एक ऐतिहासिक पल बताया है.
पूर्व राष्ट्रपति भी बने इसके गवाह
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के 'आरएच200' रॉकेट का बुधवार को तिरुवनंतपुरम के थुंबा तट से लगातार 200वां सफल प्रक्षेपण किया गया. इसरो ने इसे ऐतिहासिक पल बताया. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ और अन्य लोग इसके गवाह बने. आरएच200 ने थुंबा इक्वेटोरियल रॉकेट लॉन्चिंग स्टेशन (TERLS) से उड़ान भरी.
इसरो ने दिया ये बयान
इसरो के एक बयान में कहा गया है, "वैज्ञानिक समुदाय भारतीय साउंडिंग रॉकेटों का इस्तेमाल मौसम विज्ञान, खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष भौतिकी पर प्रयोग करने के लिए कर रहा है. लगातार 200वीं सफल उड़ान पिछले वर्षों में प्रदर्शित भारतीय रॉकेट वैज्ञानिकों की बेजोड़ प्रतिबद्धता का प्रमाण है."
यह भी पढ़ें: 2025 तक यमुना में साफ पानी का वादा, पर बीते 5 सालों में सबसे ज्यादा प्रदूषित रही नदी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.