यूपी के 21 कैदियों को रास आ रही है जेल की रोटी, पैरोल लेने से किया इनकार

हर कैदी बाहर आकर सामान्य जिंदगी जीना चाहता है लेकिन यूपी के ये कैदी बाहर नहीं आना चाहते  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 30, 2021, 08:24 PM IST
  • उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं.
  • लोगों से सावधानी बरतने की लगातार हो रही अपील
यूपी के 21 कैदियों को रास आ रही है जेल की रोटी, पैरोल लेने से किया इनकार

लखनऊः आमतौर पर हर कैदी जेल से बाहर आकर सामान्य जिंदगी जीना चाहता है लेकिन उत्तर प्रदेश की 9 जेलों के 21 बंदियों ने पेरौल पर जेल से बाहर आने से इनकार कर दिया है. पुलिस महानिदेशक (कारागार प्रशासन) आनंद कुमार ने रविवार को बताया कि सु्प्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार राज्य के विभिन्न कारागारों में कैदियों की भीड़ कम करने के लिए सुनिश्चित पात्रता वाले कैदियों को 90 दिन के पेरौल पर छोड़ने को कहा गया था लेकिन नौ जेलों के 21 कैदियों ने पेरौल पर जाने से मना कर दिया है.

लिखित अर्जी देकर किया मना
उन्होंने बताया कि गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, महराजगंज, गोरखपुर और लखनऊ समेत नौ जिलों की कारागारों के 21 कैदियों ने लिखित अर्जी देकर कहा कि अगर वे जेल से बाहर गए तो उन्हें समय से भोजन और स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलेंगी जो उन्हें जेल में प्राप्त होती हैं.
 कुमार ने बताया कि कैदियों का यह भी कहना है कि जेल में उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण होता है और वे खुद को जेल के अंदर सुरक्षित और स्वस्थ महसूस करते हैं.

ये भी पढ़ेंः UP: PPE किट पहनकर कोरोना पीड़ित का शव नदी में फेंका, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

कहा-बाहर रोटी के लिए संघर्ष
 पेरौल लेने से इनकार करने वाले बंदियों ने यह भी कहा कि अगर वे जेल से बाहर गए तो उन्हें रोजी रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ेगा.इस सवाल पर कि इन 21 कैदियों की अर्जी पर जेल प्रशासन क्या फैसला करेगा, कुमार ने कहा कि निश्चित रूप से हमें उनकी अर्जी को स्वीकार करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2200 कैदियों को अंतरिम पेरौल दी गई है जबकि, 9235 को अंतरिम जमानत दी गई है. कुमार के मुताबिक कुल 11500 कैदियों को छोड़ा गया है.

ये भी पढ़ेंः गंभीर होती जा रही है सपा सांसद आजम खान की तबीयत, किडनी में भी आई दिक्कत

यूपी में घट रहे हैं कोरोना के केस
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 41,214 रह गई है जो 30 अप्रैल की पीक संख्या 3,10,783 की तुलना में 86.75 प्रतिशत कम है. उन्होंने बताया कि रविवार को कोरोना के 1908 पॉजिटिव मामले आए हैं जो 24 अप्रैल को आए 38055 मामलों की तुलना में लगभग 5 फीसदी रह गए हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़