Vaccine Politics: दीदी ने चला सियासी दांव, मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने का ऐलान

बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बड़ा दांव खेला है. उन्होंने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मुफ्त में कोरोना वैक्सीन (Corona) देने का ऐलान कर दिया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 10, 2021, 06:07 PM IST
  • 16 जनवरी से वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पूरी
  • पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले दीदी का बड़ा दांव
  • कहा- फ्री वैक्सीन का किया जा रहा है इंतजाम
Vaccine Politics: दीदी ने चला सियासी दांव, मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने का ऐलान

नई दिल्ली: कोरोना का खात्मा करने के लिए भारत में 16 जनवरी से होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. जानकारी के अनुसार शुरुआत में एक साथ 6000 सेंटर पर वैक्सीनेशन होगा. हर वैक्सीनेशन सेंटर पर 5 स्वास्थकर्मी तैनात होंगे. राज्यों में वैक्सीन स्टोर के लिए 41 सेंटर बनाए गए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर वैक्सीन स्टोर के लिए 4 सेंटर बनाए गए. इस बीच वैक्सीन पर सियासत भी तेज होती जा रही है.

ममता दीदी की वैक्सीन पॉलिटिक्स

पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election) से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बड़ा दांव चलते हुए राज्य में मुफ्त में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) देने का ऐलान किया. दीदी ने कहा कि हम फ्री वैक्सीन की व्यवस्था कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- क्या है Co-WIN App, जिस पर सरकार टीकाकरण के लिए भरोसा जता रही है

वहीं कांग्रेस नेता राशिद अल्वी (Rashid Alvi) ने वैक्सीन पर बड़ी मांग करते हुए कहा कि सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी कोरोना की वैक्सीन लगवाएं. ऐसा करने से जनता में विश्वास पैदा होगा. साथ ही राशिद अल्वी ने देश में मुफ्त वैक्सीन लगाने की मांग की.

राजधानी में वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी कर ली गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि 'दिल्ली में वैक्सीनेशन के लिए 89 सेंटर बनाए गए. वैक्सीन आने के साथ ही वैक्सीनेशन शुरू होगा. दिल्ली (Delhi) में 89 अस्पतालों में प्रथम चरण का वैक्सीनेशन होगा. जिसमें से 36 सरकारी और 53 निजी अस्पताल होंगे. 12-13 जनवरी को वैक्सीन मिल सकती है.'

वैक्सीन पर पीएम मोदी का संदेश

आपको बता दें, 16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. पहले हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी. राज्यों में वैक्सीन पहुंचाने की तैयारी जारी है. सोमवार को वैक्सीन पर मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बैठक करेंगे. वैक्सीनेशन की प्रक्रिया और तैयारी को लेकर कर बातचीत सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- Corona Vaccine Good News: मुफ्त में दी जाएगी कोरोना वैक्सीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीनेशन को लेकर क्या ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि '16 जनवरी को भारत कोरोना वायरस से लड़ने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है. इस दिन से भारत में देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान शुरू होगा. हमारे बहादुर डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाई कर्मचारियों समेत फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाएगी.'

वहीं राजस्थान (Rajasthan) में वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने जानकारी दी है, उन्होंने कहा कि 'प्रदेश में फर्स्ट फेज़ में साढ़े चार लाख लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा. 3 करोड़ वैक्सीन रखने की क्षमता विकसित है.'

  • पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन
  • करीब 1 करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन
  • निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों को भी वैक्सीन
  • दूसरे चरण में पुलिस, सफाईकर्मी को वैक्सीन
  • दूसरे चरण में करीब 2 करोड़ लोगों को वैक्सीन 

सबसे पहले फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. केंद्र सरकार की ओर से योजना तैयार की हई है. वहीं आत्मनिर्भर भारत (India) पर विदेशों में यकीन बढ़ गया है. ब्राजील ने भारत से 20 लाख कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन मांगी है. ब्राजील के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को चिट्ठी लिखी.

इसे भी पढ़ें- खुशखबरी: भारत में एक करोड़ से अधिक लोग कोरोना से ठीक हुए

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़