नई दिल्ली: हिंदू धर्म में सावन का महीना बेहद पवित्र माना जाता है. इस महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. बता दें कि इस बार सावन का पवित्र महीना 4 जुलाई 2023 से शुरू हो रहा है, जो 31 अगस्त 2023 को समाप्त होगा. इस साल यह महीना भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शुभ योग बना रहा है. ऐसे में आप इन अचूक उपायों के जरिए भगवान शिव की कृपा दृष्टि पा सकते हैं. इससे आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी होंगी.
सावन में सोमवार के दिन क्या-क्या करें.
सावन सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर घर और अपने मंदिर की साफ सफाई करने के बाद स्नान करें.
इसके बाद शिव मंदिर जाएं और उचित अनुष्ठानों के साथ अपने घर में रुद्राभिषेक पूजा करें.
पूजा के लिए बेल पत्र, धतूरा, गंगाजल और दूध का जरूर इस्तेमाल करें. साथ ही शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें.
भगवान शिव को घी-शक्कर का भोग अत्यंत पसंद है. उन्हें ये भोग जरूर लगाएं.
पूजा समाप्त करके आरती करें. आरती खत्म होते ही लोगो में प्रसाद बांटें.
यहां जाने सावन के व्रत और त्यौहार
इस बार सावन का महीना 59 दिन यानी कि करीब 2 महीने तक होने वाला है. कहा जा रहा है कि ये संयोग 19 साल बाद बन रहा है. इस बार 18 जुलाई से 16 अगस्त तक सावन अधिकमास रहेगा और 18 जुलाई से 16 अगस्त तक मलमास रहेगा. इसके कारण भक्तो को इस बार सावन में भगवान शिव के साथ साथ भगवान विष्णु की भी कृपा प्राप्त होगी.
सावन मलमास का सोमवार 2023 -
सावन मलमास का पहला सोमवार - 10 जुलाई 2023
सावन का दूसरा सोमवार - 17 जुलाई 2023
सावन का तीसरा सोमवार - 21 अगस्त 2023
सावन का चौथा सोमवार - 28 अगस्त 2023
सावन अधिकमास का सोमवार 2023 –
सावन अधिकमास का पहला सोमवार - 24 जुलाई 2023,
सावन अधिकमास का दूसरा सोमवार - 31 जुलाई 2023 ,
सावन अधिकमास का तीसरा सोमवार - 7 अगस्त 2023,
सावन अधिकमास का चौथा सोमवार - 14 अगस्त 2023
इसके साथ-साथ इस माह में हरियाली अमावस्या, नाग पंचमी, श्रावण पुत्रदा एकादशी के साथ-साथ रक्षा बंधन भी पड़ता है.
क्यों होता है सावन में शिव का पूजन
जो व्यक्ति सावन के सोमवार का व्रत करता है उसके वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है, साथ ही जीवन में सुख समृद्धि की कमी भी नहीं रहती है. इसके अलावा सावन के सोमवार का व्रत करने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है. साथ ही स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.