नई दिल्ली: पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि वनडे क्रिकेट अब पुराना हो गया है और प्रशासकों को इसे खत्म कर देना चाहिये. इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स के वनडे क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के बाद अकरम ने यह बयान दिया है. इसके बाद से ही 50 ओवरों के क्रिकेट के अस्तित्व को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है.
खत्म कर देना चाहिए वनडे क्रिकेट
अकरम ने वॉनी एंड टफर्स क्रिकेट क्लब पॉडकास्ट में कहा कि मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट खत्म होना चाहिये. इंग्लैंड में स्टेडियम खचाखच भरे होते हैं लेकिन भारत , पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका में वनडे क्रिकेट में स्टेडियम खाली रहते हैं.
बेन स्टोक्स के अचानक संन्यास लेने से नाराज हुए अकरम
उन्होंने कहा कि सिर्फ नाम के लिये वनडे क्रिकेट कराया जा रहा है. यह प्रारूप अब पुराना हो गया है. स्टोक्स का वनडे क्रिकेट छोड़ने का फैसला दुखद है लेकिन मैं उसके साथ हूं. एक कमेंटेटर के तौर पर भी वनडे क्रिकेट अब खिंच रहा है. खासकर टी20 के आने के बाद.
वसीम अकरम ने कहा कि आप खिलाड़ी की दशा समझ सकते हैं. 50 ओवर बहुत होते हैं. टी20 क्रिकेट आसान है. चार घंटे में खेल खत्म. दुनिया भर में इतनी लीग हो रही है और इतना पैसा है. यह आधुनिक क्रिकेट का हिस्सा है.टी20 या टेस्ट क्रिकेट. वनडे क्रिकेट खत्म होने वाला है.
टेस्ट क्रिकेट से होती है खिलाड़ी की पहचान
अकरम ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट अभी भी किसी खिलाड़ी के लिये सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में जंग के भीतर जंग है. मेरी पसंद हमेशा से टेस्ट क्रिकेट रहा है. वनडे मजेदार होता था लेकिन टेस्ट क्रिकेट से ही खिलाड़ी की पहचान होती है.
गौरतलब है कि 2019 में अपने दम पर इंग्लैंड के पहली बार वनडे चैंपियन बनाने वाले बेन स्टोक्स ने अचानक वनडे से संन्यास ले लिया. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करियर का आखिरी वनडे खेला. हाल ही में उन्हें ईसीबी ने जो रूट की जगह पर टेस्ट का कप्तान नियुक्त किया. पिछले साल लंबे ब्रेक के बाद स्टोक्स मैदान पर उतरे थे लेकिन उन्होंने अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्डकप से पहले ही एकदिवसीय फॉरमेट का अलविदा कह दिया. ये इंग्लैंड क्रिकेट के लिए बड़ा झटका है क्योंकि इयोन मॉर्गन भी इसी महीने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा बोल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- CWG 2022: बैडमिंटन में कितनी मजबूत है भारत की चुनौती, सिंधू समेत इन दिग्गजों पर नजरें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.