Hardik Pandya on Final loss: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने मार्गदर्शक (मेंटर) और प्रतिद्वंद्वी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि ‘किस्मत में ने उनके लिए यही लिखा था’ कि वह संभवत: अपने आखिरी इंडियन प्रीमियर लीग सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला पांचवां खिताब दिलाएं.
सीएसके ने बारिश से प्रभावित फाइनल में 15 ओवर में 171 रन के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र जडेजा के आखिरी दो गेंद पर छक्के और चौके की मदद से गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हरा दिया.
हार के बाद जानें क्या बोले हार्दिक पांड्या
पिछले साल अपने डेब्यू सीजन में गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाने वाले हार्दिक ने फाइनल में हार के बाद कहा, ‘मैं उनके (धोनी) लिए बहुत खुश हूं. किस्मत ने उसके लिए यही लिखा था. अगर मुझे हारना है, तो मुझे उनसे हारने में कोई दिक्कत नहीं है. अच्छे लोगों के साथ अच्छी चीजें होती हैं और वह उन सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं जिन्हें मैं जानता हूं. भगवान दयालु रहे हैं, भगवान मुझ पर भी दयालु रहे हैं लेकिन आज रात उनकी थी.’
जडेजा ने इस खिलाड़ी को समर्पित किया 5वां खिताब
धोनी ने स्वयं अब तक अगले साल आईपीएल में खेलने से इंकार नहीं किया है लेकिन कहा कि ऐसा होने के लिए उनके शरीर का साथ देना जरूरी है. छह गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहे जडेजा ने खिताबी जीत अपने कप्तान धोनी को समर्पित की.
जडेजा ने कहा, ‘मैं इस जीत को सीएसके टीम के एक विशेष सदस्य महेंद्र सिंह धोनी को समर्पित करना चाहता हूं. अद्भुत लग रहा है, अपने घरेलू दर्शकों के सामने पांचवां खिताब जीतना. मैं गुजरात से हूं और यह एक विशेष भावना है. मैदान में मौजूद दर्शक शानदार रहे हैं. वे देर रात तक बारिश रुकने का इंतजार कर रहे थे, मैं सीएसके के प्रशंसकों को बहुत-बहुत बधाई देना चाहूंगा जो हमारा समर्थन करने यहां आए.’
जीत के बाद जानें क्या बोले जडेजा
आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़ने पर जडेजा ने कहा, ‘मैं बस सोच रहा था कि मुझे जितना हो सके उतना कड़ा प्रहार करने की जरूरत है. गेंद कहां जाएगी मैं इस बारे में नहीं सोच रहा था, बस कड़ा प्रहार करने की कोशिश कर रहा था. मैं अपने ऊपर भरोसा कर रहा था और सीधा हिट करना चाह रहा था क्योंकि मुझे पता है कि मोहित धीमी गेंद फेंक सकता है.’
खिलाड़ियों ने अपना सबकुछ दिया
टाइटंस अपने खिताब का बचाव करने में नाकाम रहे लेकिन पांड्या ने कहा कि वह अपने खिलाड़ियों से इससे अधिक कुछ नहीं मांग सकते.
उन्होंने कहा, ‘हमने बहुत सारी योजनाओं को लागू किया और पूरी जान लगाकर खेले. हम हमेशा एक ऐसी टीम रहे हैं जो एकजुट रहती है और किसी ने हार नहीं मानी है. हम एक साथ जीतते हैं और हम एक साथ हारते हैं. शायद आज उन मुकाबलों में से एक है. मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो बहाने बनाते हैं. सुपरकिंग्स ने बेहतर क्रिकेट खेली. साई का भी विशेष उल्लेख. वह अपने जीवन में शानदार काम करने जा रहा है. मैं उन लोगों के लिए बेहद खुश हूं. मोहित, शमी, राशिद हर कोई, सभी ने जिम्मेदारी ली. कोचिंग स्टाफ का भी विशेष उल्लेख. मैं उनसे और अधिक कुछ नहीं मांग सकता.’
आखिरी आईपीएल मैच के बाद क्या बोले रायुडू
सीएसके के मध्य क्रम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने फाइनल से ठीक पहले आईपीएल से संन्यास के फैसले की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि वह अपने क्रिकेट करियर के ‘परीकथा जैसे अंत’ के बाद अपने जीवन के बाकी हिस्से में मुस्कुरा सकते हैं.
रायुडू ने कहा, ‘यह एक परीकथा जैसा अंत है. मैं इससे अधिक कुछ और नहीं मांग सकता. मैं भाग्यशाली हूं कि शानदार टीमों का हिस्सा रहा. मैं अपने बाकी बचे जीवन में मुस्कुरा सकता हूं. मैंने पिछले 30 वर्षों में जितनी मेहनत की है, मुझे खुशी है कि मैंने इस तरह अंत किया.’
इसे भी पढ़ें- IPL के इतिहास में पहली बार टूटे ये रिकॉर्ड, सीएसके की जीत के बाद देखें 16वें सीजन की खास उपलब्धियां
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.